दाल कारोबारियों के गोदामों पर हुई छापेमारी शहर में हुई कार्रवाई से जमाखोरों में मचा हड़कंप प्रतिनिधि, सहरसा सदर दाल की बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की थाली से दाल गायब होते देख शुक्रवार को सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम के निर्देश पर शहर के मारूफगंज रोड स्थित कई दाल कारोबारियों के गोदामों पर छापेमारी की गयी. एडीएसओ प्रताप बैठा के नेतृत्व में दाल जमाखोरों व कालाबाजारियों की धर पकड़ को लेकर इस अभियान से दाल कारोबारियों में एकाएक हड़कंप मच गया. छापेमारी दल ने शहर के सबसे बड़े कारोबारी संजय डिंडवानियां के पांच गोदामों में एक साथ छापेमारी कर सघन तलाशी ली. छापेमारी दल को श्री डिंडवानियां के पांच गोदाम से अरहर दाल के 30 किलो का नौ बोरा व 50 किलो का 30 बोरा, मसूर दाल का 202 बोरा, चना दाल का 80 बोरा, मटर दाल का 83 बोरा गोदाम में पाया गया. इस बाबत एडीएसओ श्री बैठा ने बताया कि बरामद दाल की स्टॉक पंजी से जांच किये जाने के बाद ही जमाखोरी की सही बात सामने आ पायेगी. यदि स्टॉक पंजी से अधिक माल बरामद होता है तो दाल के कालाबाजारी के आरोप में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इधर, सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने बताया कि दाल की बढ़ती महंगाई जमाखोरों के कारण ही हो रही है. इसलिए इससे जुड़े कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी का आदेश दिया गया है, ताकि जमाखोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. दाल से जुड़े कारोबारियों के गोदामों की जांच पड़ताल जारी रहेगी. हालांकि देर शाम हुई छापेमारी के कारण समाचार प्रेषण तक श्री डिंडवानियां के यहां बरामद दाल का स्टॉक पंजी से मिलान को लेकर जांच जारी थी. फोटो- जांच 38 – गोदाम में स्टॉक की जांच करते एडीएसओ प्रताप बैठा।
BREAKING NEWS
दाल कारोबारियों के गोदामों पर हुई छापेमारी
दाल कारोबारियों के गोदामों पर हुई छापेमारी शहर में हुई कार्रवाई से जमाखोरों में मचा हड़कंप प्रतिनिधि, सहरसा सदर दाल की बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की थाली से दाल गायब होते देख शुक्रवार को सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम के निर्देश पर शहर के मारूफगंज रोड स्थित कई दाल कारोबारियों के गोदामों पर छापेमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement