जात-पात नहीं, विकास है मेरा संकल्प : आलोक आलोक रंजन ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थनसहरसा विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार हैं डॉ आलोक रंजन प्रतिनिधि, सहरसा सहरसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने अपने समर्थकों व राजग के नेताओं के साथ जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. डॉ रंजन ने सदर क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 व 27 के मतदाताओं से शुक्रवार की सुबह जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि यह विकास की लड़ाई है. आप सभी जात या पात पर नहीं बल्कि विकास की कसौटी पर अपने विधायक को चुनें. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि विकास के लिए हमें सहयोग करें एवं बिहार के विकास में अपना सहयोग दें. इससे पहले श्री रंजन ने सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के हरकुट्टा, मुशहरी, बभनी, सबैला, धनछोहा, लक्षमिनियां, भगवानपुर सहित कई गांवों का दौरा किया. इस मौके पर महावीर यादव, श्रवण सिंह, कैलाश चौधरी, ललन मंडल, गंगेश कुमार सादा, प्रमोद यादव, छोटेलाल पंडित, सुभक सादा, भागेश्वर शर्मा, सुभाष सादा, शिवजी शर्मा, रामबहादुर यादव, सतीश राम, दुलारचंद साह, मुकेश विश्वास, तेजो सादा, रविंद्र मंडल सहित अन्य शामिल थे. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी श्री रंजन ने कहा कि केंद्र की तरह बिहार में भी भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लें. क्षेत्र के समग्र विकास के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से ही जन जन का कल्याण हो सकेगा. सहरसा इस सूबे का सबसे प्रगतिशील क्षेत्र बन सके, मेरे इस संकल्प को लोगों का समर्थन जरूर मिलेगा, ऐसा मेरा विश्वास है. मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा सवांरेंगे सहरसा व बदलेंगे बिहार का नारा भी दिया गया. इसके अलावा गांव भ्रमण के दौरान जगह-जगह पर लोगों ने प्रत्याशी का माला पहनाकर स्वागत भी किया. फोटो- चुनाव 33 -मतदाताओं से मिलते भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन.सिमरी बख्तियारपुर लिखेगा नयी कहानी : रितेशसिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजनसिमरी नगर. सिमरी बख्तियारपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कहा कि इस बार सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र की जनता एक नयी कहानी लिखेगी, जो इस क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम देगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई चुनावों से जनता ने बस दो तरह के प्रत्याशियों को ही मौका दिया है और क्षेत्र का बुरा हाल होते भी देखा है. जनसंपर्क के दौरान ऐसा भरोसा लोगों ने जताया है कि इस बार गलती दोहरायी नहीं जायेगी और यहां नया इतिहास लिखा जायेगा. जिप उपाध्यक्ष सह निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन ने शुक्रवार को सरडीहा, जमुनियां, बलथी, सरौजा, पहाड़पुर बाजार, सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार, पुरानी बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में जन सम्पर्क किया. रितेश रंजन ने कहा कि आपने पिछले कई सालों से राजाओं और माफियाओं को मौका दिया. एक बार अपने बेटे को भी मौका दीजिए. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी पिछड़े इलाके के रूप में चर्चित बख्तियारपुर को विकास पथ पर ले जाने का संकल्प करे़ं मतदाताओं से अपने पक्ष में मत डालने की अपील करते रितेश ने कहा कि विकास की बातें तो सभी कर रहे हैं, लेकिन ये ऐसे लोग हैं, जिनको मौका भी खूब मिला, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. बड़ी राजनीति करने वालों ने छोटी जगह को तरजीह नहीं दी और इस क्षेत्र के विकास को कभी गति ही नहीं पकड़ने दी. इसलिए विकास के पथ पर सिमरी बख्तियारपुर को ले जाने के लिए मुझे चुने. यह क्षेत्र विकास के पथ पर सबसे आगे रहेगा. इस मौके पर लोजपा के लेबर सेल के अध्यक्ष गणेश मिस्त्री, लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उत्तम लाल यादव, नरेश सादा, अशोक भगत, सुधीर, अरविंद, राहुल सिंह, राजा, मनीष, रुपेश, संतोष, संघर्ष, भूषण सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – चुनाव 34 – सिमरी बख्तियारपुर में मतदाताओं से जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन.वहू-बेटी बन कर करूंगी सेवा : पूनम देवपूनम देव कर रही है सघन जनसंपर्कमहिषी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हैं पूनम देवप्रतिनिधि, सहरसामहिषी विधानसभा से स्वतंत्र उम्मीदवार व पूर्व जिप सदस्या पूनम देव ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का सघन दौरा कर मतदाताओं से जनसंपर्क किया. निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती देव ने नवहट्टा प्रखंड के पूर्वी पश्चिमी पंचायत के दर्जनों गांव सहित सत्तरकटैया प्रखंड के भेलवा, शाहपुर, आरन, विशनपुर, बिजलपुर, बिहरा, पटौरी व पंचगछिया में लोगों से संपर्क किया. लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देव ने कहा कि सभी राजनीतिक दल सिर्फ जात-पात व विभाजन की राजनीति कर रहे हैं, जबकि यह चुनाव ऐसा है, जिसमें चुना जाने वाला जनप्रतिनिधि जनता को जोड़ता है. मैंने लोगों को जोड़ने, एक-दूसरे के साथ मिल कर विकास करने का संकल्प लिया है. यहां के लोग सभी दलों के शासन को देख चुके हैं. किसी ने चुनाव के बाद क्षेत्र की समस्याओं को देखने का काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद बहू-बेटी बन कर सेवा करूंगी. सभी की सुख दुख से उनका पुराना नाता है और यह आगे भी कायम रखेगा. उन्होंने कहा कि जनता आश्वासन व वायदों से ऊब चुकी है. प्रत्याशी पूनम देव ने कहा कि सभी धर्म व जाति के लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है. इस मौके पर बबलू चौधरी, शंभु चौधरी, मो संतो कमर, राजू मिश्रा, पूर्व मुखिया पूनम झा, कुशेश्वर मुखिया, ब्रह्मदेव मुखिया, मनोरंजन पांडेय, नारायण पांडेय, अनिल गिरी सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- चुनाव 35 – नवहट्टा से लोगों से मिलती निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देवसिर्फ जाप को है आपकी परवाह : गौतममहिषी से गौतम कृष्ण हैं जाप के उम्मीदवारनवहट्टा. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी जिले के सभी सीटों से चुनाव लड़ रही है. जाप के सहरसा विधानसभा से प्रत्याशी संजना तांती ने शहरी क्षेत्र के अलावा सौरबाजार प्रखंड के तीरी, बभनी, चंदौर, रामपुर, रहुआ, खजुरी सहित अन्य पंचायतों का दौरा किया. प्रत्याशी श्रीमती तांती ने बताया कि लोग नीतीश-लालू के शासन से तंग आ चुके हैं. उन्हें जाप के रूप में विकल्प मिल गया है. महिषी विधानसभा से प्रत्याशी बने पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण ने नवहट्टा प्रखंड के बकुनिया, डरहार, नौला, केदली, रामपुर सहित अन्य जगहों का सघन जनसंपर्क किया. महिषी के बघवा में एक सभा को संबोधित करते जाप प्रत्याशी गौतम ने कहा कि लोगों ने भ्रष्ट शासन व्यवस्था के खिलाफ समर्थन देने का वायदा किया है. मैंने सिर्फ क्षेत्र के विकास के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी, मुझे इस क्षेत्र की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं हुई. लगभग ऐसा ही हाल पूरे क्षेत्र का है. ऐसे में सिर्फ जाप प्रत्याशी को ही आपकी परवाह है. इस मौके पर मुखिया गजेंद्र यादव, गोपाल पंडित, मनोज यादव, सकलदेव यादव, कमलनारायण गुप्ता, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से जाप प्रत्याशी धर्मवीर यादव ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा. प्रत्याशी धर्मवीर यादव ने कहा कि पूर्व के प्रतिनिधियों ने कोसी दियारा के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है. तटबंध के अंदर विकास के नाम पर छलावा किया गया है. जनता इस बार अपने बीच के प्रत्याशी को विधानसभा भेजने का संकल्प ले चुकी है. सोनवर्षाराज से जाप प्रत्याशी मुखिया मनोज पासवान ने क्षेत्र के विराटपुर, सोनवर्षा, मनौरी सहित अन्य गांव का भ्रमण कर समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है. क्षेत्र में विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है.फोटो – चुनाव 36 – बघवा में सभा को संबोधित करते जाप प्रत्याशी गौतम कृष्ण.ऐसा कोई सगा नहीं जिसने कोसी को ठगा नहीं: विमलकांतमहिषी विधानसभा से निर्दलीय भाग्य आजमा रहे हैं विमलकांत झासहरसा नगर. कोसी नदी को अभिशाप घोषित कर क्षेत्र की जनता का पूर्व के जनप्रतिनिधियों व सरकार ने शोषण करने का काम किया है. कोसी तटबंध के अंदर रहने वाली लाखों लोगों को मतदान के दिन आश्वासन देकर ठगने का काम किया गया है. यह बातें क्षेत्र भ्रमण के दौरान महिषी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विमलकांत झा ने कही. प्रत्याशी श्री झा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि नदी के किनारे सभ्यता व संस्कृति विकसित हुई है. इसके बावजूद कोसी के कछार पर पिछड़ेपन, गरीबी, बेरोजगारी मुंह चिढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि कोसी की जनता को सीपेज की समस्या से प्रत्येक वर्ष रुबरु होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि नवहट्टा की जनता ने अपने मत से विधायक व सांसद बनाने का काम किया है, लेकिन चुनाव बाद लोग क्षेत्र को संवारने के बजाय स्वयं को सजाने में लग जाते है. उन्होंने क्षेत्र के बलवा, हाटी, बराही, देवन, चंद्रायण, पुरीख, रकिया, गोबरगढ़ा, नवहट्टा सहित अन्य गांव का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. इस मौके पर मिथिलेश यादव, शुभंकर यादव, कमल यदव, बबलू यादव, जुगे यादव, फलो यादव, भवेश राय, शिवशंकर सादा, चंदा साद, नौशाद आलम, लाल चौधरी, जितेंद्र राय, छोटे लाल पासवान, पंकज ठकुर, गौरी शंकर झा सहित अन्य शामिल थे. फोटो- चुनाव 37 – तटबंध के समीप मतदाताओं से अपील करते निर्दलीय प्रत्याशी विमलकांत झ.
BREAKING NEWS
जात-पात नहीं, विकास है मेरा संकल्प : आलोक
जात-पात नहीं, विकास है मेरा संकल्प : आलोक आलोक रंजन ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थनसहरसा विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार हैं डॉ आलोक रंजन प्रतिनिधि, सहरसा सहरसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने अपने समर्थकों व राजग के नेताओं के साथ जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. डॉ रंजन ने सदर क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement