असत्य पर सत्य की जीत है दशहरा एएसपी व एसडीओ ने संयुक्त रूप से किया रावण वधरावण दहन को देखने उमड़ी लोगों की भीड़प्रतिनिधि, सहरसा सिटी 10 दिनों तक चलने वाले दुर्गापूजा के अंतिम दिन विजयादशमी को पूर्वांचल दुर्गापूजा समिति कॉलेज गेट द्वारा आकर्षक रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुतला दहन की यह परंपरा पिछले 26 वर्षों से चलती आ रही है. एमएलटी कॉलेज के मैदान में रावण के विशालकाय पुतला का निर्माण कराया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी मृत्युंजय चौधरी व सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन किया. एएसपी व एसडीओ ने संयुक्त रूप से अग्नि वाण चलाकर रावण का दहन किया. एएसपी श्री चौधरी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि रावण वध बुराइयों पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. वर्तमान दौर में रावण रूपी सोच रखने वाले एवं अपने देश एवं राज्य का शोषण करने वालों के विरुद्ध भी सभी लोगों को मिल कर संहार करना चाहिए, ताकि हमारा समाज व देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सके. एसडीओ श्री आलम ने सामाजिक सौहार्द का वातावरण स्थापित कर अपने समाज में भाईचारे के साथ सभी धर्मों के प्रति प्रेम रखते अपने राज्य के विकास में सहयोग की बात कही. उन्होंने रावण वध से प्रेरणा लेते आमजनों से सच्चाई की राह पर चलने, समाज में फैल रहे वैमनस्ता व कटुता को दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की बात कही. आर्कषण का केंद्र रहा झांकी रावण के पुतला दहन के मौके पर राम और रावण की टोलियों की आकर्षक झांकी को देख दर्शकों ने तालियां बजा कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम स्थल मैदान पर चारों ओर राम और रावण की टोली घूम-घूम कर जहां लोगों का मनोरंजन करती रही, वहीं रावण ने अशोक वाटिका से सीता का हरण कर राम को युद्ध के लिये जब ललकारा तो मैदान में मौजूद राम भक्तों ने जय श्रीराम के उद्घोष से रावण से युद्ध करने के लिए राम को प्रेरित किया. राम और रावण युद्ध के बीच हनुमान ने पूरे मैदान में उछल कूद कर दर्शकों को खूब आनंदित किया. फिर जैसे ही मौजूद अतिथियों द्वारा अग्नि वाण चला रावण के पुतले में आग लगायी गयी. रावण के धू-धू कर जलने तक जय श्रीराम के उद्घोष से मैदान गूंजता रहा. रावण दहन के समय रंग बिरगे पटाखों की आवाज व रंगों से पूरा आकाश रंगीन नजर आने लगा. मौजूद दर्शक रावण दहन के इस आकर्षक कार्यक्रम को देख काफी खुश नजर आ रहे थे. इस मौके पर मेला कमेटी के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु एमएलटी कॉलेज के प्रांगण में पहुंचे थे. सुरक्षा की कमान खुद सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह संभाले हुए थे. फोटो – दहन 12 व 13 – सहरसा कॉलेज मैदान में झांकी के दौरान राम, लक्ष्मण व रावण के वेश में कलाकार.फोटो – दहन 14 व 15 – सोनवर्षा कचहरी में रावण का पुतला व धू-धू कर जल रहा रावण
असत्य पर सत्य की जीत है दशहरा
असत्य पर सत्य की जीत है दशहरा एएसपी व एसडीओ ने संयुक्त रूप से किया रावण वधरावण दहन को देखने उमड़ी लोगों की भीड़प्रतिनिधि, सहरसा सिटी 10 दिनों तक चलने वाले दुर्गापूजा के अंतिम दिन विजयादशमी को पूर्वांचल दुर्गापूजा समिति कॉलेज गेट द्वारा आकर्षक रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुतला दहन की यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement