22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गली-गली जाकर गाल बजाते रहते हैं मोदी : शरद

बैजनाथपुर (सहरसा) : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव ने कहा कि देश-दुनिया के साथ प्रधानमंत्री गली-गली गांव-गांव जाकर गाल बजाने के चक्कर में लगे रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोसी के लोगों से वादा किया था कि कच्चे मकान वाले व्यक्ति को पक्केका मकान देंगे. बेरोजगारों को रोजगार देंगे. जनधन योजना […]

बैजनाथपुर (सहरसा) : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव ने कहा कि देश-दुनिया के साथ प्रधानमंत्री गली-गली गांव-गांव जाकर गाल बजाने के चक्कर में लगे रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोसी के लोगों से वादा किया था कि कच्चे मकान वाले व्यक्ति को पक्केका मकान देंगे. बेरोजगारों को रोजगार देंगे. जनधन योजना के खाता में हजारों रुपये देंगे. इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया.
उक्त बातें सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के जनता उच्च विद्यालय, कंचनपुर कचरा कढ़ैया के मैदान में मंगलवार को सभा को संबोधित करते हुए कहीं. शरद यादव ने कहा कि हमने मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की. गली-गली कच्ची सड़क को पक्की करवाया. बिहार में काफी बदलाव किया गया है. जिमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में भाईचारा और आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया है. इधर, शंकरपुर/मुरलीगंज में कहा कि बिहार में बेरोजगारों की संख्या बढ़ गयी है.
इसके लिए जिम्मेवार नरेंद्र मोदी हैं. क्योंकि पूर्व में युवाओं को आश्वासन दिया गया था कि भाजपा की सरकार शिक्षित युवाओं को सर्वप्रथम रोजगार देगी. लेकिन, इसके विपरित भाजपा सरकार ने केंद्र द्वारा निकाले जाने वाले वैकेंसियों को रद करती चली गयी. इससे बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. साथ ही नरेगा, इंदिरा आवास जैसी कई योजनाओं की राशि आवंटित नहीं कर कार्य को बंद करने के लिए मजबूर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें