19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से बदहाली समाप्त करने वाली सरकार चुनें

बिहार से बदहाली समाप्त करने वाली सरकार चुनें प्रतिनिधि, सहरसा शहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थानीय पंचवटी चौक स्थित संघ भवन में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी द्वारा कॉलेज एवं नगर इकाई गठन, छात्र जीवन दर्शन के 50 वर्ष तथा विधानसभा चुनाव में अभाविप की जिम्मेवारी पर विस्तार […]

बिहार से बदहाली समाप्त करने वाली सरकार चुनें प्रतिनिधि, सहरसा शहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थानीय पंचवटी चौक स्थित संघ भवन में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी द्वारा कॉलेज एवं नगर इकाई गठन, छात्र जीवन दर्शन के 50 वर्ष तथा विधानसभा चुनाव में अभाविप की जिम्मेवारी पर विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बिहार में शैक्षणिक माहौल बहुत ही खराब है. विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. शिक्षकों को उचित सम्मान तक नहीं मिल रहा है. आज हमें ऐसी सरकार चुननी है जो बिहार को बदहाली से बचाये व सबों को सम्मान दे. विश्वविद्यालय प्रमुख कामाख्या प्रसाद सिंह ने सभी छात्राओं से आह्वान किया कि सबसे पहले मतदाताओं को जागृत करें जिससे अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी हो. मतदाताओं को जागृत करने के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं का सम्मेलन, प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन तथा नुक्कड़ नाटक का मंचन करें. कार्यक्रम में जिला संयोजक मुरारी कुमार मयंक, अभिषेक कुमार सिंह, मोनू झा, सुजीत सान्याल, रोशन कुंवर, जितू वाजपेयी, नीतीश कुमार, ज्ञानू ज्ञानेश्वर सहित अन्य शामिल थे. प्रेक्षक ने लिया बूथों का जायजा महिषी. आगामी पांच नवम्बर को पांचवें व अंतिम चरण में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने की मंशा से प्रशासनिक गतिविधि तेज होने लगी है. शनिवार को प्रेक्षक शंकर प्रसाद नंदी ने टीम के कनीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेते भौतिक सत्यापन किया. श्री नंदी के साथ मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजय मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि दो तटबंधों के बीच अवस्थित मवि मुरली, मवि आरापट्टी, मवि थनवार, मवि आरा घाट, मवि कुम्हरा, मध्य विद्यालय बहोरबा सहित अन्य मतदान केन्द्रों पर शौचालय, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की अद्यतन जानकारी ली गयी. प्रेक्षक के साथ एसआई झोटी राम, निर्वाचन कर्मी संतोष कुमार संगम सहित अन्य शामिल थे. प्राथमिकी दर्ज नवहट्टा. स्थानीय नवहट्टा निवासी खोखा पासवान के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवहट्टा में थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव को दिये फर्द बयान में पीडि़त ने कहा है कि मेरी पत्नी आंगन में थी तथा जयराम पासवान, कुंदन पासवान सहित अन्य ने मारपीट करने लगा. मैं जब बचाव में गया तो मुझे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. परदानशीं मतदान केन्द्रों पर सेविका की प्रतिनियुक्ति नवहट्टा. चुनाव आयोग ने मतदान में किसी भी प्रकार के गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सेविका की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया है. अंचलाधिकारी डॉ एस अख्तर ने बताया कि बिहार विधानसभा निर्वाचन-2015 को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग ने सभी 98 मतदान केन्द्रों पर परदानशीं मतदान केन्द्रों पर सेविका की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर सेविका की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें