31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक कर्मी ने किया दो लाख से अधिक का गबन

बैंक कर्मी ने किया दो लाख से अधिक का गबन यूबीजीबी क्षेत्रीय कार्यालय में था कार्यरतप्रधान कार्यालय के निर्देश पर मामला दर्ज करने के लिये सदर थाना में दिया आवेदन वर्तमान में आरएम ऑफिस अररिया में है कार्यरत सहरसा सिटीशहर के पूरब बाजार स्थित देव मार्केट में संचालित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय […]

बैंक कर्मी ने किया दो लाख से अधिक का गबन यूबीजीबी क्षेत्रीय कार्यालय में था कार्यरतप्रधान कार्यालय के निर्देश पर मामला दर्ज करने के लिये सदर थाना में दिया आवेदन वर्तमान में आरएम ऑफिस अररिया में है कार्यरत सहरसा सिटीशहर के पूरब बाजार स्थित देव मार्केट में संचालित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के एक कर्मी द्वारा दो लाख से अधिक राशि के गबन का एक मामला प्रकाश में आया है. क्षेत्रीय कार्यालय के परिचालन विभाग के अधिकारी शिवकांत खां ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आरोपी अधिकारी संतनगर गंगजला निवासी सह क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अररिया में कार्यरत वीरेंद्र नारायण सिंह पर अपने कार्यकाल 18 मार्च 2008 से 24 मई 2014 में क्षेत्रीय कार्यालय की खाता से दो लाख 17 हजार 598 रूपये की राशि अंतरित कर गबन करने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उपभोक्ता फोरम सहरसा के द्वारा 29 जुलाई को दिये एक आदेश के अनुपालन के क्रम में संबंधित अधिकारी द्वारा जांच में पाया गया कि महिषी शाखा द्वारा 15 मार्च 2012 को विभिन्न खाताओं का 91 हजार 203 रूपये क्षेत्रीय कार्यालय के खाता में रखा गया था. खाता में महिषी शाखा द्वारा भेजी गयी राशि क ो मिलाकर 1 लाख 85 हजार 791 रूपये श्री सिंह द्वारा पुरैनी बाजार मधेपुरा को एम एफ नंबर 505556 द्वारा भेजा गया. पुन: 29 मार्च 2012 को एमएफ नंबर 506175 द्वारा वापस कर दी गयी. जिसे क्षेत्रीय कार्यालय के खाता में रखा गया. अधिकारी द्वारा बिना किसी वरिष्ठ एवं सक्षम अधिकारी की जानकारी व अनुमति प्राप्त किये विभिन्न खाताओं में राशि अंतरित कर दी गयी. विभिन्न खाताओं में किया अंतरित आरोपी अधिकारी द्वारा 28 जुलाई को एक लाख 76 हजार 192 रूपये मधेपुरा शाखा में चल रहे खाता में अंतरित कर लिया गया. पुन: उक्त राशि से 87-87 हजार का दो टीडीआर अपने नाम 06 दिसम्बर को खोला गया. 26 जून 2014 को टीडीआर परिपवक्ता राशि दो लाख 03 हजार 380 रूपये सहरसा शाखा स्थित अपने खाता में अंतरित किया. 17 जुलाई 2012 को 95 सौ 99 रूपये डीजल अग्रिम के विरूद्व समायोजित कर लिया. 28 जुलाई को उपरोक्त खाताओं में शेष राशि एवं ब्याज जो 2192 रूपये एवं 2427 रूपये क्र मश: श्री सिंह द्वारा अपने खाता में अंतरित कर भुगतान प्राप्त कर लिया गया. बर्खास्त ऑफिसर के आइडी का प्रयोगआवेदन में उपरोक्त राशि का अंतरण अपने युजर आइडी मेकर व बर्खास्त ऑफिसर मोहन कुमार मधुप के युजर आइडी चेकर से किया गया. मामले की जानकारी प्रधान कार्यालय को दी गयी. सक्षम अधिकारी द्वारा श्री सिंह को गबन की कुल राशि जमा कराने के लिये पत्र प्राप्त करवाने व उनके विरूद्व थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया गया.दबाब के बाद लौटायी राशि पत्र प्राप्ति के बाद 03 नवंबर को एकमुश्त 2 लाख 17 हजार 598 रूपये जमा कर दिया गया. राशि जमा करने के बाद श्री सिंह द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक को एक अभ्यावेदन क्षमा के लिये दिया गया. जिसे प्रधान कार्यालय भेजा गया. प्रधान कार्यालय द्वारा श्री सिंह पर प्राथिमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. …. आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. संजय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष फोटो- बैंक 4 – पूरब बाजार स्थित यूबीजीबी बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें