बांका : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 49 सीटों पर मतदान 12 अक्तूबर को हो रहा है. उस 49 सीट में पांच सीट बांका में है.
इसमें से दो सीट (कटोरिया व बेलहर) नक्सल प्रभावित है. पांच विधानसभा में से धोरैया एससी के लिए सुरक्षित है जबकि कटोरिया एसटी के लिए सुरक्षित है.
चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से झारखंड की सीमा सहित जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. 20 चेक पोस्ट बनाये गये हैं.
इस चुनाव में पांचों सीटों को मिला कर 53 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इसके लिए 1357 बूथों पर 13,03, 362 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार बांका के नक्सल प्रभावित बूथों पर थल सेना के दो हेलीकॉप्टर भी आकाश से नजर रखेंगे.
भयमुक्त मतदान के लिए 113 कंपनी सीपीएमएफ लगाये गये हैं. इसके अलावे 3000 जिला बल के जबान, 4500 होमगार्ड के जबान तथा महिला पुलिसकर्मी को भी लगाया गया है.
जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे ने बूथों पर आतंक फैलाने वालों को गोली मारने के आदेश दिये हैं. साथ ही अगर किसी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने, प्रलोभन, शराब, साड़ी, सिगरेट आदि बांटने की शिकायत मिलती है तो उनके ऊपर भी आचार संहिता की कार्रवाई की जायेगी.
चुनावी ड्यूटी नहीं करने वाले पांच चुनाव कर्मी पर एफआइआर के आदेश भी जिला पदाधिकारी ने दिये हैं. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर शुक्रवार से ही सुरक्षा बलों को बूथों पर भेजने का कार्य आरंभ कर दिया गया था.
साथ ही लोगों के दिलों में मतदान को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं रहे इसके लिए पिछले पंद्रह दिनों से फ्लैगमार्च सभी मुख्य सड़कों सहित गांवों में कराया जा रहा है ताकि चुनाव में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो. सुबह सात बजे से आरंभ होगा मतदानइस जिले के पांचों विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान कार्य आरंभ हो जायेगा.
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी निलेश देवरे ने बताया कि नक्सल प्रभावित विधानसभा (बेलहर व कटोरिया) में शाम के चार बजे तक ही मतदान होगा जबकि बांका विधानसभा, धोरैया विधानसभा तथा अमरपुर विधानसभा में शाम के पांच बजे तक मतदान कार्य किया जायेगा.
कैसे करें मतदान मतदान आपका अपना अधिकार है. यह अधिकार ही वह शक्ति है जिससे आप अपना भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. मतदाता बगैर किसी भेद-भाव, जात-पात, डर-भय, धमकी, प्रलोभन के अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए मतदान करें. मतदान करने जाते वक्त चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये परची को अपने साथ रखें.
इसके बाद कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करें. आपकी बारी आते ही मतदान कर्मी आपसे चुनाव आयोग के द्वारा दी गयी परची की मांग करेंगे. इसको देकर वह आपको अपने मत के इस्तेमाल के आदेश देंगे. चुनाव कर्मी बैलेट यूनिट से आपको मतदान के लिए बटन दबायेंगे.
फिर आप इवीएम के समीप पहुंच कर अपने पसंद के उम्मीदवार के सामने वाले बटन को दवा दें. उस बटन को दबाते ही पीप की आवाज आयेगी और आपका मतदान हो जायेगा. पहचान पत्र के तौर पर आप कर सकते हैं उपयोग चुनाव आयोग के द्वारा जारी ईआईसीआधार कार्ड वोटर आईकार्डमतदाता परचीपासपोर्टड्राइविंग लाइसेंस सरकारी कार्यालय से निर्गत आईकार्डफोटो युक्त पासबुकआयकर पहचान पत्रराष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टरमनरेगा जॉब कार्डश्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्डफोटो युक्त पेंशन दस्तावेजजिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में वाहन की व्यवस्था की गयी है.
इसके अलावे सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए वाहन की व्यवस्था जिले से की जा रही है. जो पुलिसकर्मी के साथ इवीएम लेकर सभी विधानसभा के सभी बूथों पर पहुंचायेंगे. मतदान कर्मी को अपने विधानसभा के प्रखंड मुख्यालय तक भेजने के लिए भी वाहन की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गयी थी.
इतने सारे वाहनों में अपने वाहन नंबर को खोजने में खासी मशक्कत की जा रही थी. साथ ही अपने अपने साथी कर्मी को भी खोजने में परेशानी हो रही थी. हालांकि मोटरसाइकिल से भी कई कर्मी अपने अपने बूथों पर पहुंचे. कई मतदान कर्मी ने बताया कि सामग्री कोषांग में समान लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुरक्षा व्यवस्था :
दो हेलीकॉप्टर आकाश से रखेंगे नजर नक्सल प्रभावित इलाके में लाल सलाम पर दो अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. देवरे के अनुसार मतदान से संबंधित सभी तैयारियों को पूरी कर ली गयी है.
चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तथा सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर दी है. डा. देवरे ने बताया कि सीपीएमएफ की 113 से ज्यादा कंपनी पांचों विधानसभा में भयमुक्त मतदान कराने के लिए बुलायी गयी है. साथ ही करीब 3000 जिला बल के जबान, 4500 होमगार्ड के जबान, 500 करीब महिला पुलिसकर्मी के अलावे करीब 1800 पुलिस अधिकारी को लगाया गया है.
पांच सौ से ज्यादा सैक्टर मजिस्ट्रेट को लगाये गये है. 984 पेट्रोलिंग पार्टी, 356 फलाइंग दस्ता सहित करीब 2000 मजिस्ट्रेट का चुनाव कार्य में लगाया गया है. अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी जीत को पक्की करने के लिए कई प्रकार की रणनीति बनायी. प्रत्याशियों के द्वारा शनिवार देर शाम से नराज चल रहे कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की गयी.
जिसके बाद विरोधियों के खेमे के नाराज कार्यकर्ताओं पर भी डोरे डालने की पूरी कोशिश की गयी. जिसमें प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को विरोधियों को ध्वस्त करने में कामयाबी भी मिली. जिसके बाद जिन इलाके में प्रत्याशी नहीं पहुंच पाये थे उस इलाके में भी प्रत्याशी पहुंचे.
साथ ही प्रत्याशियों को जिस स्थान से अपने जनाधार के खिसकने की सूचना मिलती रही प्रत्याशी व उनके समर्थक लगातार उन क्षेत्रों में पहुंच कर महिला से लेकर पुरुष, पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले से लेकर आखिरी बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने की कगार पर पहुंचे मतदाताओं को भी मनाया.
उनके पांच छू कर उनसे आशीर्वाद ली. इसके अलावे बूथ मैनेजमेंट को लेकर भी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी रणनीति बनायी. प्रत्याशी, उनके समर्थक और कार्यकर्ता एक एक घर पहुंच कर मतदाताओं से अपने प्रत्याशी व दल को समर्थन करने की अपील की.
साथ ही अपने दल के सरकार के खुबियों को गिनाते हुए विरोधियों की धज्जीयां उड़ायी. साथ ही प्रत्याशी व उनके समर्थक द्वारा यह कोशिश की गयी कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में दूसरे दलों के मतदाता का रूझान उनकी ओर आ जाय. इसके अलावे कई स्थानों पर राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं को भी अपने पक्ष में करने की कोशिश की गयी है. प्रत्याशी एक भी दाब को चलने में कुरेज नहीं कर रहे है.
मतदाताओं के घरों तक पहुंची परचीचुनाव आयोग ने एसएमएस के माध्यम से भी दी है जानकारी विधानसभा क्षेत्र के एक एक बूथ के मतदाताओं के पास परची पहुंचने का दाबा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा किया जा गया है. फिर भी अगर किसी मतदाता को उनकी परची नहीं मिली है तो चुनाव के दिन बूथ पर ही परची के साथ बीएलओ को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है.
इसके अलावे बिहार चुनाव आयोग के द्वारा अपने मतदाताओं को लगातार कई दिनों तक एसएमएस के माध्यम से मतदान केंद्र संख्या, उसका नाम, क्रमांक संख्या सहित अन्य जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है.
इसके बावजूद मतदाताओं को राजनीतिक दलों के द्वारा भी पूर्जी उपलब्ध करायी गयी है. क्या कहते है जागरूक व गणमान्य शहरी : डा. निलेश देवरे, जिलाधिकारी, बांका : (फोटो 11 बांका 550) मतदान करना आपका कर्तव्य है. यह आपका मौलिक अधिकार है. आप अपने मत का उपयोग करें इसके लिए सरकार काफी खर्च करती है.
अगर लोकतंत्र व अपने भविष्य को बचाना हो तो एक एक मतदाता अपने अपने बूथों पर पहुंचे और मतदान करेंडा. सत्य प्रकाश, एसपी, बांका : (फोटो 11 बांका 551) शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. बूथों पर किसी प्रकार की धांधली ना हो उसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही सीसीटीवी, वेव कास्टींग की भी व्यवस्था की गयी है.
यह आपका मौलिक अधिकार है इसका उपयोग हर हाल में करें. डा. शैलेंद्र कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल : (फोटो 11 बांका 552) मताधिकार का अधिकार संविधान ने दिया है ताकि लोकतांत्रिक तरीके से हम अपने प्रतिनिधि को चुने और देश व राज्य का विकास करें. राज्य का विकास होने के बाद ही हमारा विकास होगा. हमारे बच्चे को अच्छी शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य, अच्छी रोजगार मुहैया होगी. विश्वजीत सिंह, प्रोफेसर, पीबीएस कॉलेज :(फोटो 11 बांका 553) जाति धर्म से ऊपर उठकर, बगैर किसी प्रलोभन के, निष्पक्षता के साथ मतदान करें ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो और हमारा जीवन सुखमय रहे.
आजादी के बाद से हमारे पास ऐसा हथियार है जिससे हम अपने राज्य, देश, पंचायत की रक्षा कर सकते है. सुवास सिंह, प्राचार्य, पीबीएस कॉलेज बांका:(फोटो 11 बांका 554) युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सभी को मतदान में शामिल होना चाहिए. सरकार मतदान के लिए काफी खर्च कर रही है.
लगातार स्वीप व जागरूकता रैली को लेकर मतदाता को जागरूक करने का प्रयास किया गया. बिहार के विकास के लिए मतदान जरूर करें. सुनीता कुशवाहा. कृषि वैज्ञानिक , कृषि विज्ञान केंद्र :(फोटो 11 बांका 555) खास कर महिलाओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. महिलाएं घर के काम काज में पीछे रह जाती है और वह अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकती है.
इस लिए सुबह सुबह सभी कामों को छोड़ कर महिलाएं अपने मत का प्रयोग करने के लिए बूथों पर पहुंच जाय और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.जीपी श्रीवास्तव, प्रोफेसर, पीबीएस कॉलेज: (फोटो 11 बांका 556) कई शहरी महिलाएं ऐसी होगी जो पिछले कई चुनाव से अपने मत का उपयोग नहीं कर पा रही होगी.
हम उनको बता देना चाहते है कि हो सकता है कि आपके मत का प्रयोग वैसे प्रतिनिधि को चुनने में किया जा रहा हो जो हमारे भविष्य का निर्माण नहीं कर सकते है तो सोच को बदलिए और अपने मतों का उपयोग हर हार में कीजिए. रंजीत राय, टीम मैनेजर, जिला क्रिकेट : (फोटो 11 बांका 557) युवा को खास कर अपने मत का उपयोग करना चाहिए. भविष्य निर्माण के लिए जिस प्रकार अच्छी नौकरी की तलाश कर करते है.
उनको यह मालूम होना चाहिए की अच्छी नौकरी तभी मिल सकती है जब अच्छी सरकार हो. जो आपके रोजगार का व्यवस्था करायेगी तभी आपको रोजगार मिलेगा.
आकड़ा : विधानसभा के अनुसार वोटर : विधानसभा : महिला: पुरुष: कुल : मतदान केंद्र बांका: 110896 : 124541 : 235515 : 238अमरपुर:126956 :149112 : 276271 : 281कटोरिया: 108727: 124113 : 23886: 220बेलहर : 135247 : 154320 : 289726: 293धोरैया: 125078 : 143622 : 268964 : 289प्रत्याशियों की संख्या : अमरपुर विधानसभा :14 बांका विधानसभा : 11 बेलहर विधानसभा : 11 धोरैया विधानसभा : 8 कटोरिया विधानसभा : 9 पांचों विधानसभा में कुल मतदाता : 1303362पांचों विधानसभा में कुल बूथ : 1357 विधानसभा अनुसार आदर्श मतदान केंद्र: बांका विधानसभा : 5कटोरिया विधानसभा :7 बेलहर विधानसभा: 7धोरैया विधानसभा: 7अमरपुर विधानसभा : 6सुरक्षाकर्मी : सीपीएमएफ : 113 कंपनीजिला पुलिस : 3000 जबान होमगार्ड : 4500 जबान महिला बल : 500 जबान पुलिस अधिकारी : 1800 सैक्टर मजिस्ट्रेट: 554पेट्रोलिंग पार्टी: 984 फलाइंग दस्ता : 356मजिस्ट्रेट : 2000 बांड भराया : 4213चेक पोस्ट : 20एसएसटी : 20सीसीए : 42राशि बरामद : 6 मामले में 4, 89, 300 रुपये ( 50000 से अधिक राशि मिलने पर )मतदान कर्मी : बांका विधानसभा : 1428धोरैया विधानसभा: 1734कटोरिया विधानसभा: 1320बेलहर विधानसभा : 1758अमरपुर विधानसभा : 1668नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आठ मतदान केंद्र को बदला गयापुराना केंद्र बदला गया केंद्र 01. प्रोन्नत मध्य विद्यालय बगधसवा : प्रोन्नत मध्य विद्यालय चरैया02. प्रोन्नत मध्य विद्यालय दोलबांध : प्रोन्नत मध्य विद्यालय चरैया03. प्रोन्नत मध्य विद्यालय चिंगुलिया : पंचायत भवन बसमता (बायां भाग)04. प्रोन्नत मध्य विद्यालय बेला (बायां भाग) : पंचायत भवन बसमता (दायां भाग)05. प्रोन्नत मध्य विद्यालय बेला (दायां भाग) : पंचायत भवन बसमता (दायां भाग)06 प्रोन्नत मध्य विद्यालय हरदिया :
प्रोन्नत मध्य विद्यालय छनौछी07. प्राथमिक विद्यालय सिमराटांड़ : प्रोन्नत मध्य विद्यालय छनौछी08: प्रोन्नत मध्य विद्यालय पिलुआ : प्राथमिक विद्यालय कुसुमघट आॅबजर्बर का नंबर : अब तक कौन कौन से नेता ने किया चुनावी सभा नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, राधा मोहन सिंह, सचिन पायलट, मनोज तिवारी, राज बब्बर, अशोक चौधरी, मंगल पांडेय, बशिष्ठ नारायण सिंह, नंद किशोर यादव, राम विलास पासवान, जितन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, सुशील मोदी, अश्विनी चौबे, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूड़ी, राम कृपाल यादव, हेमंत सोरेण, शिवु सोरेण, अर्जुन मुंडा, राज नाथ सिंह, स्मृति इरानी, मायावती, जनार्दन सिंह सिंग्रीवाल, गुलाम रसुल बलयाबी, मनोज सिन्हा सहित कई नेताओं ने चुनावी सभा की.