19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाप्त हुआ पितृपक्ष,आज नामांकन को लगेगी भीड़

समाप्त हुआ पितृपक्ष,आज नामांकन को लगेगी भीड़ मुख्यालय व सिमरी में प्रत्याशी करेंगे परचा दाखिलसुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजामबाहुबली पप्पू देव की पत्नी भी करेगी नामांकनप्रतिनिधि, सहरसा नगरबिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन को लेकर सोमवार से राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व स्वतंत्र उम्मीदवारों के नामांकन का दौड़ शुरु हो जायेगा. ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन […]

समाप्त हुआ पितृपक्ष,आज नामांकन को लगेगी भीड़ मुख्यालय व सिमरी में प्रत्याशी करेंगे परचा दाखिलसुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजामबाहुबली पप्पू देव की पत्नी भी करेगी नामांकनप्रतिनिधि, सहरसा नगरबिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन को लेकर सोमवार से राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व स्वतंत्र उम्मीदवारों के नामांकन का दौड़ शुरु हो जायेगा. ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बीते आठ अक्तूबर से ही नामांकन की अधिसूचना जारी कर दी गयी थी. लेकिन पितृपक्ष को लेकर उम्मीदवार नामांकन जैसे शुभ कार्य से परहेज कर रहे थे. इधर सोमवार की अहले सुबह पितृपक्ष समाप्त होते ही प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचेंगे. फिलवक्त जिले में महिषी विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के ललन यादव ने ही नामांकन का पर्चा भरा है. महागठबंधन का रहेगा जमावड़ाआज सहरसा विधानसभा से महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी अरुण यादव, महिषी से डॉ अब्दूल गफूर व सोनवर्षाराज (सुरक्षित) से जदयू के रत्नेश सादा नामांकन करेंगे. इसके अलावा जिला मुख्यालय में महिषी विधानसभा से बाहुबली पप्पू देव की पत्नी पूनम देव भी स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में पर्चा दाखिल करेगी. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन भी बतौर निर्दलीय सिमरी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करेंगे. सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजामनामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर व उसके ईद गिर्द सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. समाहरणालय के चारों तरफ बेरिकेटिंग लगा वाहनों के काफिला को रोक दिया जायेगा. प्रत्येक चेक पोस्ट पर पुलिस अधिकारियों के अलावा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आचार संहिता का होगा पालनबगैर अनुमति जुलूस की शक्ल में पहुंचने वाले प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्र में नारेबाजी व बैनर -झंडा पर भी आयोग की नजर रहेगी. प्रत्येक उम्मीदवारों के नामांकन जुलूस व क्रियाकलाप की वीडियो रिर्काडिंग करायी जायेगी. इसके अलावा फरारी व आपराधिक मामलों में नामजद प्रत्याशियों को गिरफ्तार करने का निर्देश भी आयोग द्वारा जारी किया गया है. बढ़ी चुनावी खुमारी, आज नामांकन करेंगे रितेशसिमरी नगरजैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी खुमारी बढती जा रही है. सोमवार को जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मंे सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन करेंगे़. जबकि शनिवार को तीन एनआर रसीद कटे, जिनमें श्रीकांत पोद्दार, गणेश मुखिया सहित यदुवंश राय के नाम शामिल थे. नामांकन को लेकर मैदानों का बुक होना भी शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को जिप उपाध्यक्ष सह निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय के मैदान पर नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अगले दिन मंगलवार को जनाधिकार पार्टी से जुड़े नेताओं द्वारा जनसभा के लिए उच्च विद्यालय मैदान बुक कराया गया है. अगले दिन चौदह तारीख को सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय पर महागठबंधन के प्रत्याशी दिनेश चन्द्र यादव की जनसभा है तो दूसरी तरफ डीसी कलेज के मैदान पर निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं पन्द्रह तारीख को लोजपा द्वारा उच्च विद्यालय मैदान मंे जनसभा के लिए आवेदन दे कर बुक करवाया गया है. समर्थकों के लिए कचौरी व सब्जी हो रहा प्रबंधप्रत्याशियों के आर्डर पर तैयार हो रहा पैकेटसहरसा नगरनामांकन में शामिल होने वाले समर्थकों के भोजन व नाश्ते का प्रबंध भी प्रत्याशियों द्वारा गुपचुप तरीके से किया जा रहा है. कई प्रत्याशियों द्वारा अपने आवास व कार्यालय में अल्पाहार की व्यवस्था की गयी है. वहीं कई लोगों ने होटलों में आर्डर बुक करवा दिये हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिले के एक प्रत्याशी ने दस हजार पैकेट पूरी- सब्जी का आर्डर दिया है. वहीं राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा भी अनुमानित भीड़ को देखते व्यवस्था की जा रही है. प्रत्याशियों द्वारा कार्यकर्ता को नामांकन के अलावा भोजन का भी आमंत्रण दिया जा रहा है. फोटो- कचोरी-सब्जी का कोई ग्राफिक्स या फोटो लगा देंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें