चैनपुर आइडल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कहरा : रविवा को चैनपुर हाई स्कूल में चैनपुर आइडल-2015 चैनपुर आइडल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
देर शाम तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत गीत-संगीत से जुड़े प्रतियोगियों का ऑडिशन लिया जायेगा. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को मुम्बई के प्रख्यात संगीतकार द्वारा गीत-संगीत के क्षेत्र में अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा.
इस कार्यक्रम का आयोजन व संचालन करने में प्रो गौतम कुमार सिंह, प्रो कृष्णकांत ठाकुर, अमरेन्द्र मिश्र आगा, भारती सिंह, कुमोदानंद झा आदि का सराहनीय कदम बताया गया.
वहीं संचालन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की दबी प्रतिभा को एक मंच देना है. जिसे एक सही मुकाम तक पहुंचाया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक उज्जवल ठाकुर ने बताया कि चयनित प्रतिभा को प्रशिक्षण देने के बाद लाइव शो में दर्शकों के समक्ष प्रदर्शन का मौका मिलेगा. फोटो- संगीत 8- चैनुपर आइडल में मौजूद संगीत गुरु.