राज्य स्तरीय टेबुल टेनिस चैंपियन का हुआ भव्य सम्मान फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – शहर के हॉली क्रॉस स्कूल के सिनियर वर्ग के छात्रों ने टेबुल टेनिस के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मधेपुरा का नाम किया रोशन
मधेपुरा : क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में मधेपुरा के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं. अब टेबुल टेनिस जैसे महत्वपूर्ण खेल में होली क्रॉस स्कूल के बच्चे राज्य स्तर पर चैंपियन बन कर उभरे हैं तो मधेपुरा अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है.
उपरोक्त बातें टेबुल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डा अरूण कुमार मंडल ने शनिवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कही. ज्ञात हो कि हॉली क्रॉस स्कूल के छात्र टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चैंपियन का खिताब जीत कर लौटे है. इस मौके पर बद्री मुलो एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा चैंपियन छात्रों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर मंडल ने कहा कि मधेपुरा जैसे विकास के मामले में पिछड़े जिला के छात्र जब राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा के बल पर खिताब जीतते है तो समाज को खुशी होती है.
संघ के सचिव प्रदीप श्रीवास्तव ने होली क्रॉस स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वाकई यह स्कूल छात्रों के सर्वांगिन विकास के लिए प्रयत्नशील है. उप सचिव मनोरंजन सिन्हा, संतोष झा आदि ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि विद्यालय प्रशासन और अभिभावक के हौसला अफजाही से ये छात्र राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर मधेपुरा का नाम रौशन करेंगा.
मौके पर विद्यालय के प्राचार्या वंदना कुमारी ने कहा कि विद्यालय में पठन – पाठन के साथ – साथ छात्रों को खेलकूद का उचित प्रशिक्षक और संसाधन उपलब्ध करवाया गया है. इन छात्रों के कारण आज मधेपुरा और स्कूल गौरव महसूस कर रहा है.
विद्यालय के निर्देशक डॉक्टर अशोक कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी एवं बद्री मुलो एजुकेशनल सोसाइटी को धन्यवाद दिया. मौके पर सोसाइटी के सचिव शैलेंद्र कुमार ने सभी विजेता छात्रों को स्पोर्ट प्रस्तति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार वर्मा ने किया.
मौके पर राजीव सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे. इनसेट राज्य स्तर पर आयोजित था टूर्नामेंट प्रतिनिधि, मधेपुरा. पटना के ट्रीनटी ग्लोवल स्कूल के परिसर में गत दो अक्टुबर से चार अक्टुबर तक राज्य स्तरीय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.
इस टूर्नामेंट में राज्य के 32 जिलों के 32 विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया था. मधेपुरा के हॉलीक्रॉस स्कूल के छात्रों ने भी हिस्सा लिया था. विद्यालय के सिनियर बालक ग्रुप के कुल चार खिलाड़ी मास्टर सिवम, हर्ष राज भदौरिया, विपुल और हिमांशु सराफ ने सभी टीम को हरा कर फाइनल मैच जीता और चैंपियन का खिताब मधेपुरा को दिलाया. इस दौरान खिलाड़ी टीम के साथ कोच एवं टीम मैनेजर भी पटना गये हुए थे.