14 व 15 को चुनाव कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण सहरसा सदर. पांच नवंबर को होने वाले जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त वैसे पदाधिकारी व कर्मी, जो किसी असाध्य या गंभीर रूप से बीमार हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण 14 व 15 अक्तूबर को सुनिश्चित किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर उक्त तिथि के लिए मेडिकल टीम गठित कर समाहरणालय स्थित कार्मिक कोषांग में दिन के 10.30 बजे से 4.30 तक स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा. चुनाव कार्य से अलग रखने के लिए मिली जानकारी के अनुसार अब तक दो सौ के करीब कर्मियों ने बीमारी को कारण बताते आवेदन दे रखा है. गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच शिविर में जो कर्मी असाध्य रोग, दुर्घटनाग्रस्त या विकलांगता को लेकर चुनाव कार्य को लेकर असक्षम पाये जायेंगे, वैसे कर्मियों को मतदान कार्य से विमुख कर दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं होने वाले पदाधिकारी या कर्मियों के आवेदन पर किसी भी हालत में विचार नहीं किया जायेगा. लोजपा प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज बनमा ईटहरी. सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन युवा प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव के आवास पर किया गया. उड़नदस्ता पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रंधीर प्रसाद ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में नुक्कड़ सभा में लाउडस्पीकर लगाया गया, जिसमें अमरेन्द्र यादव पर आरोप लगाया गया है. वाहन चेकिंग में 9500 रुपये की वसूली बनमा ईटहरी. प्रखंड क्षेत्र के सुगमा चौक पर डीएसपी उपेन्द्र प्रसाद, बनमा ओपी अध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के दौरान नौ हजार 500 रुपये की वसूली की. भाजपा के बागी कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव सहरसा शहर. भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री बैजनाथ चौधरी ने निर्दलीय विधानसभा चुनाव सहरसा से लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए वे अपना नामांकन 15 अक्टूबर को करेंगे. एनडीए की बैठक नवहट्टा. महिषी विधानसभा क्षेत्र राजग गठबंधन की बैठक मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज पाठक व रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील मिश्र के संचालन में संपन्न हुई. 14 अक्टूबर को रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह नामांकन करेंगे. इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह, जिलाध्यक्ष मदन चौधरी, महेश शुक्ला, शिवेन्द्र कुमार जिशु, हीरेन्द्र कुमार मिश्र, अमरेन्द्र कुमार रवि, नीरज कुमार, अजय कुमार चौधरी, दिलीप सिंह, बमबम कुमार, नवीन पांडेय, सुजीत कुमार झा, लक्ष्मीकांत झा, दिनेश साह सुकन पासवान, रणधीर सिंह, प्रमोद सिंह, अरविन्द कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे. शव पहुंचते ही गांव में छाया मातम बैजनाथपुर. सुमन देवी का शव को उनके बरदाहा गांव पहुंचते ही गांव में सन्नाटा छा गया. इससे पहले पोस्टमार्टम कराने के बाद मनोज पासवान की 35 वर्षीया पत्नी सुमन देवी का शव बरदाहा गांव पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से जहां लोगों का दिल दहल गया. ग्रामीणों ने कहा कि पहले से मनोज पासवान ने प्रतिदिन शराब के नशे में आकर मारपीट किया करता था. इसी कारण जब बरदाश्त नहीं किया गया तो सहरसा से मधेपुरा के लिए दिन के 10 बजे आ रही 55570 सवारी गाड़ी आने के क्रम में महिला पटरी पर सो गयी. जिससे यह दुर्घटना घटी. घटना के बाद बरदाहा गांव सहित आसपास के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. उनके दो बेटे पांच वर्षीय प्रेम रंजन कुमार एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
14 व 15 को चुनाव कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण
14 व 15 को चुनाव कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण सहरसा सदर. पांच नवंबर को होने वाले जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त वैसे पदाधिकारी व कर्मी, जो किसी असाध्य या गंभीर रूप से बीमार हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण 14 व 15 अक्तूबर को सुनिश्चित किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement