टेलीफोन खंभा से परेशानी टेलिफोन खंभा से परेशानीप्रतिनिधि, सहरसा नगरशहर के विभिन्न मोहल्लों में अनावश्यक रूप से सड़क किनारे पूर्व में लगाये गये टेलीफोन खंभे परेशानी का सबब बनने लगे हैं. ज्ञात हो कि अधिकांश खंभे को टेलीफोन कनेक्शन नहीं रहने के बावजूद जस का तस छोड़ दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व के समय में खाली जमीन में लगाये गये टेलीफोन खंभे वर्तमान में सड़क के मध्य आ चुके हैं. कृष्णा नगर के लोगों ने दूरसंचार विभाग से अनावश्यक रुप से लगे खंभे को जनहित में हटाने की मांग की है. मल टंकी खराब रहने से परेशानीसहरसा नगर. नगर परिषद द्वारा शहरी निकाय क्षेत्र में लोगों को मुहैया कराये जाने वाला मल टंकी वाहन बीते महीने से खराब है. लोगों को शौचालय सफाई के लिए निजी लोगों व वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है. ज्ञात हो कि स्थानीय लोग शुल्क जमा कर शौचालय साफ करवाने के लिए टंकी की बुकिंग करवाते थे. स्थानीय निवासी मनोज मिश्र ने नप कार्यपालक पदाधिकारी से अविलंब शौचालय टंकी दुरुस्त करवाने की मांग की है. शाम होते ही छाने लगता है अंधेरासहरसा नगर. नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य बाजार व मोहल्ले में लगाये गये अधिकांश वैपर लाइट खराब हो चुके हैं. शाम होते ही आवागमन में लोगों को काफी परेशानी होने लगती है. ज्ञात हो कि वैपर लगाने में नप से लाखों की राशि खर्च करने के बावजूद प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ महापर्व को देखते नप अधिकारी को त्वरित कवायद करनी चाहिए. विश्रामालय बनाने की मांगसहरसा नगर. सहरसा जंकशन पर रोजाना हजारों की तादाद में यात्रियों का आवागमन होता है. इसके बावजूद विश्रामालय का आकार नहीं बढ़ाया गया है. ज्ञात हो कि लंबी दूरी की ट्रेन जनसेवा व जनसाधारण एक्सप्रेस में क्षेत्र के हजारों मजदूर रोजाना पंजाब तक की यात्रा के लिए पहुंचते हैं. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग देर रात ही स्टेशन पहुंच जाते हैं. लेकिन विश्रामालय में जगह नहीं होने के कारण उन लोगों को प्लेटफार्म के अलावा परिसर में रात बितानी पड़ती है. यात्रियों ने रेल विभाग से विश्रामालय निर्माण कराने की मांग की है. शोक संवेदना सोनवर्षा राज. रघुनाथपुर पंचायत स्थित गोंदराम गांव के वार्ड नंबर-चार निवासी पैक्स सदस्य सह समाजसेवी देवानंद मंडल उर्फ बिलथू यादव की लंबी बीमारी के बाद निधन होने पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है. इस बाबत स्थानीय विधायक रत्नेश सादा, जिला पार्षद अरुण कुमार यादव, पंचायत के मुखिया अफरोज आलम, विधायक यादव उर्फ अनिरुद्ध यादव, सृष्टि यादव आदि ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की है. हथियारों का सत्यापन बैजनाथपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियारों अस्त्र-शस्त्रों को सौर बाजार थाना एवं बैजनाथपुर पुलिस शिविर में जमा किया जा रहा है. ताकि कोई भी व्यक्ति विधानसभा चुनाव में उपद्रव नहीं मचाये. सभी लाइसेंसी शस्त्रधारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द अपना लाइसेंसी हथियार को थाना या पुलिस शिविर में जमा करा दें. यह जानकारी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार एवं बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी रुदल कुमार ने दी है. गोदाम का सील खुला बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम सहायक प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद की मृत्यु होने से सात सितंबर को सील कर दिया गया था. सौर बाजार प्रखंड सीओ रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य खाद्य निगम गोदाम का सील सहायक प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद की हृदयगति रूक जाने से हो गया था. इसलिए तत्काल गोदाम को सील कर दिया गया था. जिला प्रबंधक सुमन सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रेमलाल ठाकुर, लेबर सरदार श्री डोमी, सिकंदर कुमार, विकास कुमार ने निर्णय लेकर सील खुलवाया. परीक्षा संपन्न बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के पुरानी हाईस्कूल सौर बाजार एवं मनोहर हाईस्कूल बैजनाथपुर में शुक्रवार को द्वितीय टेस्ट परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. पुरानी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक मधुसूदन मंडल ने कहा कि चल रही नौवीं व 10 वीं की द्वितीय टेस्ट परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई. परीक्षा के अंतिम दिन नौवीं की अंग्रेजी एवं 10 वीं की सोशल साइंस की परीक्षा थी. इस मौके पर रामनंदन गुप्ता, डॉ हिमकर आचार्य, डॉ रुद्रदेव कुमार आदि मौजूद थे. अभियुक्त गिरफ्तार सिमरी बख्तियारपुर. जिले के कुख्यात अपराधी मुकेश यादव को बलवाहाट ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार ने पहाड़पुर गांव में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ एक मोटर साइकिल एवं 11 सौ रुपये भी बरामद हुआ. मुकेश यादव पर बख्तियारपुर, बनगांव, महिषी थाना में रंगदारी, हत्या, लूट आदि के मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है. तीन दिन बाद मिला शव महिषी. बुधवार को क्षेत्र के गंडौल घाट पर कोसी स्नान में डूबे किशोर द्वय व सहपाठी कौशल कुमार व मनीष का शव शनिवार को दोपहर बाद गांव से पांच किलोमीटर दूर मिला. मालूम हो कि शव की बरामदगी के लिए बुधवार को स्थानीय प्रशिक्षण प्राप्त युवकों व गुरुवार को एसडीआरएफ टीम के द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया था. लेकिन सफलता नहीं मिली थी. जलई थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि एक शव समानी स्थित नवनिर्मित पुल के नीचे व दूसरा बेलडाबर के पास बरामद हुआ. दोनों ही शव विभत्स हो चुका था व परिजनों ने अन्त्यपरीक्षण कराना मुनासिब नहीं समझा. शव परिजनों को सौंप दिया गया.
टेलीफोन खंभा से परेशानी
टेलीफोन खंभा से परेशानी टेलिफोन खंभा से परेशानीप्रतिनिधि, सहरसा नगरशहर के विभिन्न मोहल्लों में अनावश्यक रूप से सड़क किनारे पूर्व में लगाये गये टेलीफोन खंभे परेशानी का सबब बनने लगे हैं. ज्ञात हो कि अधिकांश खंभे को टेलीफोन कनेक्शन नहीं रहने के बावजूद जस का तस छोड़ दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement