लोगों को आकर्षित करने में जुटा डाक विभाग डाक सप्ताह में आयोजित किये जा रहे कई कार्यक्रमप्रभात विशेषप्रतिनिधि, सहरसा सिटी डाक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को डाक अधीक्षक वेश्म में पदाधिकारियों व कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गयी. मौजूद कर्मियों को संबोधित करते डाक अधीक्षक ने कहा कि 1874 ई में 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किया था. 1875 में संधि के अस्तित्व में आने के बाद विभिन्न देशों के बीच डाक का आदान-प्रदान शुरू हुआ. 1969 में नौ अक्तूबर को विश्व डाक दिवस मनाने का फैसला लिया गया था. बैठक में डाक सप्ताह के अवसर पर नौ से 15 अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिये विचार-विमर्श किया गया. आयोजित होंगे कई कार्यक्रमडाक अधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सप्ताह के तहत प्रमंडल के सभी डाक घरों को साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है. नौ अक्टूबर शुक्रवार को विश्व डाक दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित कर कर्मचारियों का स्कील डेवलपमेंट किया जायेगा. 10 अक्टूबर शनिवार को सेविंग बैंक डे पर कैम्प आयोजित कर बचत खाता खोला जाएगा. 12 अक्तूबर सोमवार मेल डे पर स्कूली बच्चो को डाक घर घुमाया जाएगा. 13 अक्टूबर मंगलवार फिलाटेली पर पीडी खाता खोला जाएगा और स्कूलों का भ्रमण किया जायेगा. 14 अक्तूबर बुधवार पीएलआई डे पर अधिक से अधिक लोगो का पोस्टल लाईफ इन्सयोरेंस किया जाएगा. 15 अक्तूबर गुरुवार को बिजनेश डेवलपमेंट डे पर ग्राहकों से रूबरू होंगे. ग्राहकों को मिलेगा एटीएम कार्ड डाक विभाग के मुख्य डाकघर से जुड़े लगभग एक लाख 73 हजार ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान की गयी है. ग्राहकों के खाते सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं हुए. बल्कि एटीएम के लिए भवन भी बनकर तैयार है. एटीएम मशीन लगते ही सभी खाताधारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा. जिससे ग्राहक कहीं भी कभी भी पैसे की निकासी कर सकेंगे. इसके अलावे खाताधारक अपने खाते की राशि के बारे में जानकारी एटीएम से भी हासिल कर सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार मुख्य डाकघर से एक लाख 37 हजार ग्राहक जुड़े हैं, जो बचत खाता, सावधि जमा, आवर्ती जमा, पीपीएफ खाता समेत एनएससी व अन्य योजनाओं के तहत डाकघरों में पैसे जमा कर रहे हैं. डाक अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही खाताधारकों को एटीएम कार्ड प्रदान किया जायेगा. दस अन्य डाकघर भी होगा सीबीएस मुख्य डाकघर के बाद जल्द ही कुमारखंड, मुरलीगंज, बिहारीगंज, बीएनएमयू मधेपुरा, टीपी कॉलेज, सौरबाजार, पंचगछिया, नवहट्टा, राघोपुर उप डाकघर भी सीबीएस से लैस होगा. डाक अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इन उप डाकघरों को भी कोर बैंकिंग से जोड़ने का प्रस्ताव है. फोटो – डाक 7 – मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर.
BREAKING NEWS
लोगों को आकर्षित करने में जुटा डाक विभाग
लोगों को आकर्षित करने में जुटा डाक विभाग डाक सप्ताह में आयोजित किये जा रहे कई कार्यक्रमप्रभात विशेषप्रतिनिधि, सहरसा सिटी डाक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को डाक अधीक्षक वेश्म में पदाधिकारियों व कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गयी. मौजूद कर्मियों को संबोधित करते डाक अधीक्षक ने कहा कि 1874 ई में 22 देशों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement