19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शक्षिक जबरने बने हैं प्रधानाध्यापक

नियोजित शिक्षक जबरने बने हैं प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, सुपौलउच्च न्यायालय एवं सरकार द्वारा जारी निर्देश के बावजूद जिले के दर्जनों विद्यालयों में विभागीय मिलीभगत से नियोजित शिक्षक प्रधानाध्यापक बने हुए हैं.ऐसा ही एक मामला जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत परसागढ़ी उत्तर पंचायत में सामने आया है.जहां उच्च न्यायालय एवं सरकार के निर्देश को धता बताते हुए […]

नियोजित शिक्षक जबरने बने हैं प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, सुपौलउच्च न्यायालय एवं सरकार द्वारा जारी निर्देश के बावजूद जिले के दर्जनों विद्यालयों में विभागीय मिलीभगत से नियोजित शिक्षक प्रधानाध्यापक बने हुए हैं.ऐसा ही एक मामला जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत परसागढ़ी उत्तर पंचायत में सामने आया है.जहां उच्च न्यायालय एवं सरकार के निर्देश को धता बताते हुए नियोजित शिक्षक अवैध रूप से प्रधानाध्यापक के पद पर जमे हुए हैं.मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है. डीएम को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि मध्य विद्यालय परसागढ़ी में प्रधानाध्यापक के पद पर नियोजित शिक्षक विजेंद्र राम अवैध रूप से बने हुए हैं.जिनके द्वारा व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है.ग्रामीणों ने इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भी संलिप्तता का आरोप लगाते हुए बताया है कि बार-बार शिकायत किये जाने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है.ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर एमडीएम पंजी में अधिक उपस्थिति दर्ज कर राशि गबन करने,बेंच -डैक्स क्रय करने हेतु प्राप्त राशि का उठाव करने के बावजूद बेंच-डैक्स नहीं बनवाने, पोशाक एवं छात्रवृति की राशि का उठाव कर अधिकांश बच्चों के बीच राशि वितरित नहीं करने का आरोप लगाया है.उन्होंने मामले की जांच करवा कर उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें