30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन एक भी नामांकन परचा दाखिल नहीं

पहले दिन एक भी नामांकन परचा दाखिल नहीं फोटो- चुनाव 14 – प्रत्याशियों के इंतजार में सदर एसडीओ सह आरओ जहांगीर आलमफोटो – चुनाव 15 – समाहरणालय परिसर में तैनात सुरक्षा बल के जवान -नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था -सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से नामांकन की गतिविधि पर रखी जा रही नजर […]

पहले दिन एक भी नामांकन परचा दाखिल नहीं फोटो- चुनाव 14 – प्रत्याशियों के इंतजार में सदर एसडीओ सह आरओ जहांगीर आलमफोटो – चुनाव 15 – समाहरणालय परिसर में तैनात सुरक्षा बल के जवान -नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था -सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से नामांकन की गतिविधि पर रखी जा रही नजर प्रतिनिध, सहरसा सदर पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन गुरुवार को चारों विधानसभा क्षेत्र में एक भी प्रत्याशी द्वारा पर्चा दाखिल नहीं किया गया. मुख्यालय केन्द्र में 74-सोनवर्षा सुरक्षित क्षेत्र के आरओ डीसीएलआर राजीव कुमार, 75-विधानसभा क्षेत्र के आरओ सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम व 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र के लिए आरओ बनाये गये एडीएम उदय कृष्ण निर्धारित समय से पूर्व अपने-अपने वेश्म में अभ्यर्थियों के नामांकन के लिए पूरी व्यवस्था के साथ तैनात दिखे. लेकिन तीन बजे की समयावधि तक पहले दिन कोई प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल करने के लिए नहीं पहुंचे. हालांकि जानकारों के अनुसार हिन्दू धर्म के रीति रिवाज में इन दिनों पितृपक्ष का समय होने के कारण 11 अक्टूबर तक शायद ही कोई प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचेंगे. 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने वाले लोगों की अत्यधिक भीड़ रहने की संभावना प्रबल है. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था 15 अक्टूबर तक होने वाले नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा की चाक -चौबंद व्यवस्था की गयी है. समाहरणालय परिसर के दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. जहां आमलोगों द्वारा भीड़-भाड़ व जुलूस प्रदर्शन को लेकर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है. नामांकन के लिए अभ्यर्थी अपने जुलूस व वाहनों को दो सौ मीटर की परिधि से बाहर ही लगाकर रखेंगे. नामांकन के लिए अपने पांच समर्थकों के साथ समाहरणालय के मुख्य द्वार की ओर प्रवेश करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए नामांकन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नामांकन की हर तरह की गतिविधि पर नजर बनाये रखने के लिए समाहरणालय परिसर में सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से नजर बनाये रखेंगे. समाहरणालय परिसर के मुख्य द्वार के अलावे समाहरणालय परिसर में तीनों आरओ के वेश्म में भी वीडियो कैमरा लगाया गया है. जो हर तरह से गतिविधि पर नजर रखेंगे. समाहरणालय परिसर की ओर आने वाली सभी सड़कों को चारों ओर से सील कर वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. समाहरणालय परिसर के बरामदे की बेरिकेटिंग कर मुख्य द्वार के अलावे कई जगह बेरिकेटिंग लगाया गया है. जहां से चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थी या उनके समर्थक नामांकन के लिए आरओ के कमरे में प्रवेश कर पायेंगे. 1536 इवीएम मतदान के लिए तैयार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के 1146 मतदान केन्द्रों के लिए 1536 इवीएम मशीन को पहले चरण में रिवाइंडिंग कर तैयार कर लिया गया है. सभी मतदान केन्द्रों के लिए 1146 इवीएम मशीन से चुनाव संपन्न कराया जायेगा. इसके लिए 113 इवीएम को रिजर्व के रूप में रखा गया है. जहां भी तकनीकी रूप से इवीएम में खराबी होगी, वहां रिजर्व इवीएम को तुरंत भेज चुनाव कार्यवाही शुरू करवायी जायेगी. जिला स्कूल-गर्ल्स स्कूल को बनाया स्ट्रांग रूम पांच नवम्बर को चारों विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय जिला मुख्यालय के जिला स्कूल व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां चुनाव संपन्न कराने के बाद इवीएम को सुरक्षित रखा जायेगा. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि 74-सोनवर्षा सुरक्षित व 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जिला स्कूल में संपन्न होगी. वहीं 76-सिमरी बख्तियारपुर व 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में संपन्न की जायेगी. डीएम ने कहा कि तीन नवम्बर को सभी पोलिंग पार्टी को क्षेत्र में भेज दिया जायेगा. महिषी विधानसभा का नवहट्टा से, सहरसा के लिए कहरा से व सिमरी बख्तियारपुर के लिए सिमरी अनुमंडल से व सोनवर्षा का सोनवर्षा प्रखंड से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा. वहीं चार नवम्बर को पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा सभी मतदान केन्द्रों के लिए इवीएम को भेजा जायेगा. पांच नवम्बर को चुनाव कार्य संपन्न किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें