19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलाश जारी, पता नहीं चला किशोरों का

तलाश जारी, पता नहीं चला किशोरों का फोटो- एनडीआरएफ 13 – शव की तलाश में गोताखोर बुधवार को बघवा पंचायत के गंडौल में कोसी में स्नान करने के क्रम मंे डूबे थे दो छात्रमहिषीबुधवार को क्षेत्र के बघवा पंचायत के गंडौल में कोसी में स्नान करने के क्रम में डूबे मनीष व कौशल का कहीं […]

तलाश जारी, पता नहीं चला किशोरों का फोटो- एनडीआरएफ 13 – शव की तलाश में गोताखोर बुधवार को बघवा पंचायत के गंडौल में कोसी में स्नान करने के क्रम मंे डूबे थे दो छात्रमहिषीबुधवार को क्षेत्र के बघवा पंचायत के गंडौल में कोसी में स्नान करने के क्रम में डूबे मनीष व कौशल का कहीं पता नहीं चला. गोताखोरों को गुरुवार तक सफलता नहीं मिली. मालूम हो कि बुधवार को आपदा से प्रशिक्षित युवकों द्वारा शव की छानबीन में असफलता देख अंचलाधिकारी की मांग पर जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार की शाम एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर भेजी गयी. गुरुवार को अहले सुबह से ही सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में गोताखोरों के घंटों प्रयास के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया था. शव तलाशी अभियान में अंचलाधिकारी रमण कुमार वर्मा, जलई थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह, एएसआई राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सह मुखिया पति चंद्रमोहन चौधरी सहित अन्य दिनभर परेशान रहे. इधर शव नहीं मिलने से परिजन बेहाल हैं व गांव में मातमी सन्नाटा है. किशोरों के आचरण व व्यवहार से संपूर्ण ग्रामीण व परिजन शोकाकुल हैं. टेलिफोन खंभा से परेशानीसहरसा नगर . शहर के विभिन्न मोहल्लों में अनावश्यक रुप से सड़क किनारे पूर्व में लगाये गये टेलिफोन खंभे परेशानी का सबब बनने लगे हैं. ज्ञात हो कि अधिकांश खंभे को टेलिफोन कनेक्शन नहीं रहने के बावजूद जस का तस छोड़ दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व के समय में खाली जमीन में लगाये गये टेलिफोन खंभे वर्तमान में सड़क के मध्य आ चुके हैं. कृष्णा नगर के लोगों ने दूरसंचार विभाग से अनावश्यक रुप से लगे खंभे को जनहित में हटाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें