डीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण जल्द करें केंद्रों पर बिजली, शौचालय व चापाकल का व्यवस्थाफोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – मतदान केंद्र का जांच करते अधिकारी प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम मो सोहैल, बीडीओ तेजप्रताप त्यागी, सीओ ज्ञान प्रकाश सेराफिम ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान डीएम ने मधैली के महादलित बस्ती में ग्रामीणों के साथ वार्ता की. डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान आप लोगों को किसी भी प्रत्याशी या बिचौलिया द्वारा किसी भी प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है तो इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को तुरंत दें. अगर स्थानीय प्रशासन उक्त सूचना को प्राथमिकता के साथ नहीं लेता है तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहींं बूथ संख्या 124, 132, मध्य विद्यालय अर्तहा बूथ संख्या 120 मध्य विद्यालय जिरवा बूथ संख्या 121,122 कारी अनंत मध्य विद्यालय मधैली बाजार , मध्य विद्यालय लाही बूथ संख्या 95, 96 मध्य विद्यालय बथान परसा बूथ संख्या 81 उर्दू प्राथमिक विद्यालय गढ़ा रहमान पुर बूथ संख्या 85, उर्दू प्राथमिक विध्यालय इकराहा, मध्यविद्यालय गौरराहा, मध्यविद्यालय मौजमा सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कई बूथों पर बिजली अविलंब लगवाने व चापाकल, शौचालय सहित अन्य समस्या को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
डीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
डीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण जल्द करें केंद्रों पर बिजली, शौचालय व चापाकल का व्यवस्थाफोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – मतदान केंद्र का जांच करते अधिकारी प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम मो सोहैल, बीडीओ तेजप्रताप त्यागी, सीओ ज्ञान प्रकाश सेराफिम ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान डीएम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement