17 अक्तूबर से पूर्णिया महिला कॉलेज में होगी मेडिकल की परीक्षा मधेपुरा. बीएनएमयू अंतर्गत पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया में पीजी एमडी व एमएस पीजी डिप्लोमा परीक्षा 2014 (सेकेंड)2015(फर्स्ट) की परीक्षा 17 अक्तूबर से होगी. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डाॅ नवीन कुमार ने बताया कि पहले यह परीक्षा पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में होनी थी, लेकिन अब पीजी एमडी व एमएस पीजी डिप्लोमा परीक्षा 2014 (सेकेंड)2015(फर्स्ट) की परीक्षा 17 अक्तूबर से पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया में होगी. गृह विज्ञान विभाग में आठ अक्तूबर से होगी प्रायोगिक परीक्षामधेपुरा. बीएनएमयू परिसर स्थित पीजी गृह विज्ञान विभाग में आठ अक्तूबर से पीजी प्रीवियस व पीजी फाइनल की प्रायोगिक परीक्षा होगी. इस संबंध में विभागाध्यक्ष डाॅ सइदा रानी ने कहा कि सत्र 2014 की प्रायोगिक परीक्षा आठ से 15 अक्तूबर तक विवि पीजी विभाग में चलेगी. उन्होंने बताया कि पीजी प्रीवियस के सातवां व आठवां पेपर का आठ व नौ अक्तूबर को विवि पीजी विभाग 10 व 11 अक्तूबर को पूर्णिया महिला कॉलेज में होगी. वहीं फाइनल के 15 वां 16 वां पेपर का पूर्णिया महिला कॉलेज के परीक्षार्थियों का 12 व 13 अक्तूबर को एवं विवि पीजी के परीक्षार्थियों का 14 एवं 15 अक्तूबर को परीक्षा ली जायेगी. छुट्टी के दिन भी होगी प्रायोगिक परीक्षा मधेपुरा. विवि परिसर स्थित पीजी विभागों में एक तरफ विधानसभा चुनाव को नजर अंदाज कर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. चुनाव के कारण वाहनों की धर पकड़ होने से छात्रों के सामने आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके बावजूद छात्र प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए मजबूर है. वहीं दूसरी तरफ पीजी के गृह विज्ञान विभाग में 13 अक्तूबर को कलश स्थापना की छुट्टी होने के बावजूद प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. पीजी भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा 14 से मधेपुरा. बीएनएमयू परिसर स्थित पीजी भूगोल विभाग में 14 अक्तूबर से प्रायोगिक परीक्षा होगी. इस संबंध में विभागाध्यक्ष डाॅ भागवत प्रसाद यादव ने कहा कि 14 को एम ए पार्ट वन सातवां पेपर, 15 को एम पार्ट टू 15 वां पेपर, 16 को एम पार्ट वन सातवां पेपर एवं 16 को एम पार्ट टू की 15 वें पेपर की परीक्षा होगी. यह परीक्षाएं विवि मुख्यालय स्थित पीजी भूगोल विभाग में होनी है. प्रायोगिक परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा. आठ से 14 अक्तूबर तक पीजी हिंदी विभाग में मौखिक परीक्षा मधेपुरा. बीएनएमयू परिसर स्थित पीजी हिंदी विभाग में आठ से 14 अक्तूबर तक सत्र 2013-14 की मौखिकी परीक्षा होगी. इस संबंध में विभागाध्यक्ष डाॅ विनय कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्व में निर्धारित परीक्षा की तिथि में कुछ फेरबदल किया गया है. ठ अक्तूबर को डीएस कॉलेज कटिहार, नौ अक्तूबर को पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, 10 अक्तूबर को विवि पीजी हिंदी विभाग, 11 अक्तूबर को पीजी सेंटर सहरसा, 12 अक्तूबर को एमएलटी कॉलेज सहरसा व 14 अक्तूबर को टीपी कॉलेज मधेपुरा के पीजी प्रीवियस व पीजी फाइनल की मौखिकी परीक्षा होगी. निर्धारित तिथि को दिन के 11 से 2 बजे तक प्रीवियस एवं दोपहर के ढ़ाई बजे से शाम के पांच बजे तक पीजी फाइनल की परीक्षा होगी.
17 अक्तूबर से पूर्णिया महिला कॉलेज में होगी मेडिकल की परीक्षा
17 अक्तूबर से पूर्णिया महिला कॉलेज में होगी मेडिकल की परीक्षा मधेपुरा. बीएनएमयू अंतर्गत पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया में पीजी एमडी व एमएस पीजी डिप्लोमा परीक्षा 2014 (सेकेंड)2015(फर्स्ट) की परीक्षा 17 अक्तूबर से होगी. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डाॅ नवीन कुमार ने बताया कि पहले यह परीक्षा पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में होनी थी, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement