चौसा : चौसा प्रखंड के पैना पंचायत अंतर्गत चंदा में उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, ठाकुरगंज चंदा का नाम प्रधानाध्यापक के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाकुरगंज चंदा कर दिया गया है.
इससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस बाबत ग्रामीण मो मंसूर, मो फैयाज, मो शहवाज, मो शहवाज, मो शयद, बदरू जमा, फरीदी आदि बताया कि कभी-कभार विद्यालय में एमडीएम बनता है. उसमें भी कीड़ा मिला है. बच्चों ने इसकी शिकायत अभिभावकों से की.
अभिभावक उग्र होकर जब विद्यालय पहुंचा तो शिक्षा समिति के सचिव व अध्यक्ष के मिली भगत से मामले को दवा दिया गया. अब विद्यालय का नाम बदल दिया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कुछ बच्चे को छात्रवृत्ति की राशि वितरण कर बाकी राशि प्रधान के द्वारा गबन कर लिया गया है.
ग्रामीणों ने कहा कि जल्द विद्यालय का नाम सुधार नहीं किया गया तो उक्त मामले को लेकर डीएम के जनता दरबार में जायेंगे. इस बाबत प्रधानाध्यापक शहवाज फिरदोशी ने कहा कि विद्यालय का नाम किसने मिटाया इसकी जानकारी मुझे नहीं है.