हेलमेट व कागजात के साथ बाइक सवार करें सफर
Advertisement
सघन वाहन चेकिंग से मचा हड़कंप
हेलमेट व कागजात के साथ बाइक सवार करें सफर सहरसा नगर : बगैर कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट के सड़कों पर वाहन चलाना कानूनन अपराध है. अगर आप सरकारी नियमों को ताक पर रख वाहन चला रहे हैं तो कभी भी तैनात एमवीआइ व पुलिस आप पर कार्रवाई कर सकती है. कार्रवाई के जरिये वाहनों […]
सहरसा नगर : बगैर कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट के सड़कों पर वाहन चलाना कानूनन अपराध है. अगर आप सरकारी नियमों को ताक पर रख वाहन चला रहे हैं तो कभी भी तैनात एमवीआइ व पुलिस आप पर कार्रवाई कर सकती है.
कार्रवाई के जरिये वाहनों की जब्ती व जुर्माने का भी प्रावधान है. बुधवार को शहर के वीर कुवंर सिंह चौक पर एमवीआइ एस के सिंह व ट्रैफिक इंचार्ज नागेंद्र राम के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में दर्जनों व्यवसायिक व निजी वाहनों को कागजात के अभाव में जब्त कर कार्रवाई की गयी है.
चुनाव को लेकर विशेष निर्देश : चुनाव कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सभी थाना क्षेत्र सहित चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही है. जिसमें कागजातों के अलावा संदिग्ध वस्तुओं पर भी नजर रखी जा रही है.
फिटनेश व परमिट पर है नजर
सड़क पर दौड़ने वाली पुरानी गाड़ियां व उसके दुष्प्रभाव से पर्यावरण को बचाने के लिए जांच कारगर साबित होगी. एमवीआइ श्री सिंह ने बताया कि व्यावसायिक वाहनों की फिटनेश व परमिट को विशेष रूप से खंगाला जा रहा है ताकि सरकार से की जा रही टैक्स चोरी व प्रदूषण का कारक बन रहे वाहनों को हटाया जा सके.
दूसरी तरफ से भागने लगे लोग
वीर कुंवर सिंह चौक पर वाहनों की चेकिंग होने से ऑटो चालक दूसरे मार्ग का प्रयोग करने लगे. नया बाजार व सुपर बाजार रोड में अचानक वाहनों की आवाजाही बढ़ गयी, हालांकि मरीजों को लेकर जाने वाले वाहनों को मौजूद अधिकारी द्वारा अस्पताल तक जाने की छूट दी जा रही थी. इसके अलावा कई लोगों को प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध करायी जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement