पटेल मैदान से लेकर हवाई अड्डा तक अधिकारियों की लेते रहे खबर
सहरसा सदर : पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिले के डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी विनोद कुमार पूरी तरह मुस्तैद रहे.
सोमवार की सुबह से ही पीएम की एसपीजी सुरक्षा टीम के साथ हवाई अड्डा से लेकर पटेल मैदान कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था को बहाल करने में योजनाओं को अंतिम रूप देते नजर आये.
डीएम व एसपी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये अधिकारियों की खोज खबर लेते रहे. पीएम कार्यक्रम के एक दिन पूर्व ही अनाधिकृत क्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाये जाने के निर्देश के बाद पुलिस की गाड़ी उक्त क्षेत्र में प्रचार करते अनाधिकृत व्यक्ति व वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाते रहे. जिला प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण एक दिन पूर्व ही सुरक्षा का नजारा लोगों को दिखनी शुरू हो गयी.
पटेल मैदान के दक्षिणी छोड़ पर बनाये गये प्रवेश द्वार पर सोमवार से ही पुलिस बलो की तैनाती कर दी गयी. एसपी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर तैनात किये गये अधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया.