31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिड़ैया में पुलिस व अपराधियों में मुठभेड़

सिमरी बख्तियारपुर :कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया के सलखुआ थाना व चिड़ैया ओपी क्षेत्र में नदी के कछार पर अवस्थित सहुरिया-बसाही गांव में रविवार की रात एसटीएफ, चिड़ैया पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. पुलिस की तरफ से 68 तथा अपराधियों की ओर से सौ से ज्यादा चक्र गोलियां चलायी गयी. पुलिस ने […]

सिमरी बख्तियारपुर :कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया के सलखुआ थाना व चिड़ैया ओपी क्षेत्र में नदी के कछार पर अवस्थित सहुरिया-बसाही गांव में रविवार की रात एसटीएफ, चिड़ैया पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. पुलिस की तरफ से 68 तथा अपराधियों की ओर से सौ से ज्यादा चक्र गोलियां चलायी गयी. पुलिस ने सात खूंखार अपराधियों को तीन राइफल, एक पिस्तौल तथा 230 चक्र गोली के साथ दबोच लिया. बरामद हथियारों में एक पुरानी पुलिस की राइफल भी है. अपराधियों के चार घोड़े भी पकड़े गये.

10 वर्षो से थे क्षेत्र के आतंक
गिरफ्तार अपराधियों में विपिन यादव, दिनेश यादव दोनों भाई ग्राम चानन, महादेव मठ के रमेश यादव, सिमरी बख्तियारपुर माखन टोला के साजो यादव, चानन के संजय यादव
चिड़ैया में पुलिस..
भवदेवा के रामचंद्र यादव, अलमा गांव के भागीरथ यादव शामिल हैं. पुलिस के अनुसार सभी अपराधी करीब 10 वर्षो से कोसी दियारा क्षेत्र का आतंक था. सभी पर एक दर्जन के करीब हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी आदि का मामला सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ थाना में दर्ज है. इन लोगों की गिरफ्तारी से दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. टीम का नेतृत्व एसटीएफ पटना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार एवं चिड़ैया ओपी प्रभारी द्रवेश कुमार ने किया. पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें