सहरसा सदर. महिषी प्रखंड क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले 77 लाभुकों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत अब तक 15 लाख 20 हजार की राशि प्रदान की गयी है. गुरुवार को सदर अनुमंडलाधिकारी मो जहांगीर आलम ने अपने कार्यालय वेश्म में उक्त योजना के तहत कई लाभुकों को अपने हाथों चेक वितरित किया.
इस मौके पर उन्होंने लाभुकों को चेक राशि प्रदान करते हुए राशि को अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए उचित उपयोग किये जाने की बात कही. ताकि पीड़ित परिवार सरकार द्वारा प्रदत्त राशि का सदुपयोग कर सके. मालूम हो कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीपीएल परिवार के मुखिया के मरणोपरांत उनके परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रत्येक परिवार को अब 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है.
इस योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों को यह राशि प्रदान की गयी है. इनमें कई ऐसे लाभुक थे, जिन्हें पूर्व में दी जाने वाली 10 हजार रुपये राशि ही प्रदान की गयी. इस मौके पर डीसीएलआर राजीव कुमार ने भी अपने हाथों चेक वितरित किया.