31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की डीएम ने की समीक्षा

सहरसा सदर: सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिये जाने को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में डीएम शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा के दौरान स्मार्ट कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ […]

सहरसा सदर: सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिये जाने को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की गयी.
जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में डीएम शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा के दौरान स्मार्ट कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उपलब्ध कराये जाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद नोडल पदाधिकारी रामसूचित शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिन सरकारी व गैरसरकारी अस्पतालों का चयन किया गया है उन्हें जल्द ही एमएचफसी कार्ड उपलब्ध कराने के बाद चयनित लाभुकों को स्वास्थ्य सुविधा बहाल कर दी जायेगी.

इसके लिए फिलहाल जिन 12 गैरसरकारी अस्पतालों को प्राथकिता के तौर पर चयन किया गया है जहां लोग इसका लाभ ले सकते हैं. उनमें आयुष नर्सिग होम, गायत्री नर्सिग होम, शिवम नर्सिग होम, श्रीकृष्ण शल्य चिकित्सालय, सूर्या हास्पीटल, महावीर हास्पीटल, दृष्टि आई केयर, पीके हास्पीटल, उग्रतारा नेत्र चिकित्सालय, नाक, कान व गला अस्पताल कालेज गेट, अमना हॉस्पीटल, डॉ आरपी यादव मेमोरियल हास्पीटल शामिल हैं. इन अस्पतालों में चयनित परिवार परिवार के सदस्य जिन्हें स्मार्ट कार्ड प्राप्त हैं साल में 30 हजार तक का नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत कोई भी लाभुक अस्पताल में भरती से लेकर, नि:शुल्क दवाई, जांच का नि:शुल्क सुविधा उठा सकते हैं. बैठक में लेखापाल सुमन कुमार सहित परियोजना से जुड़े अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें