31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा लेकर घर नहीं बनाने वाले को मिलेगा लाल नोटिस

सहरसा सदर: वर्ष 2008 के कुसहा त्रसदी के बाद पीड़ित परिवारों को कोसी पुनर्वास योजना द्वारा पुनर्वासित किये जाने को लेकर अब तक मकान निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है. सोमवार को योजना की धीमी प्रगति पर राज्य सरकार के संयुक्त सचिव व परियोजना निदेशक नरेंद्र प्रसाद मंडल ने असंतोष जाहिर करते हुए […]

सहरसा सदर: वर्ष 2008 के कुसहा त्रसदी के बाद पीड़ित परिवारों को कोसी पुनर्वास योजना द्वारा पुनर्वासित किये जाने को लेकर अब तक मकान निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है. सोमवार को योजना की धीमी प्रगति पर राज्य सरकार के संयुक्त सचिव व परियोजना निदेशक नरेंद्र प्रसाद मंडल ने असंतोष जाहिर करते हुए लंबित गृह निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. स्थानीय विकास भवन सभागार में डीएम शशिभूषण कुमार के साथ योजना की समीक्षा करते उन्होंने कहा कि मार्च 2016 तक निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए. क्योंकि विश्व बैंक द्वारा संचालित यह परियोजना जून 2016 तक ही संचालित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि परियोजना की समीक्षा को लेकर 29 जुलाई को विकास आयुक्त खुद जिले में इसकी समीक्षा का प्रगति का जायजा लेंगे.

नोटिस के बाद करें कार्रवाई : बैठक में मौजूद डीएम शशिभूषण कुमार ने संबंधित प्रखंड के बीडीओ व परियोजना से जुड़े लोगों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जो लाभुक पैसा लेने के बावजूद अब तक गृह निर्माण नहीं शुरू किये हैं. उन्हें लाल नोटिस जारी कर पहले चेतावनी दें फिर भी मकान निर्माण शुरू नहीं करता है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई में सख्ती लायें ताकि मकान निर्माण का लक्ष्य पूरा किया जा सके.

सोनवर्षा प्रखंड में लक्ष्य की धीमी प्रगति पर बीडीओ सहित परियोजना से जुड़े लोगों की जम कर क्लास ली और उन्हें लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया. बताया गया कि सोनवर्षा प्रखंड में चार हजार 296 लाभुक में से 485 लोगों को अयोग्य घोषित करने के बाद शेष 2550 लाभुकों को गृह निर्माण के लिए द्वितीय किस्त का एडवाइस भेज दिया गया है. समीक्षा के दौरान संबंधित प्रखंड के बीडीओ को ससमय उपयोगिता प्रमाणपत्र भेजने का निर्देश दिया. ताकि उस रिपोर्ट के आंकड़े को विश्व बैंक को समय पर प्रस्तुत कर मकान निर्माण की लक्ष्य की पूर्ति के लिए समय पर राशि निर्गत कराया जा सके. बैठक में परियोजना विशेषज्ञ गृह नवल किशोर शर्मा, परियोजना समन्वयक रविरंजन पंडित, जिला परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार सहित सभी संबंधित प्रखंड के बीडीओ व परियोजना से जुड़े अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें