सहरसा: जिले के महिषी स्थित शक्ति स्थल के रूप में प्रसिद्ध उग्रतारा धाम में पर्यटन विभाग द्वारा पिछले वर्ष से शुरू किया गया दो दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव रविवार से शुरू होगा. मालूम हो कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गयी घोषणा के बाद उग्रतारा स्थान की महत्ता को देखते हुए पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से इस महोत्सव को शुरू किया गया था. पर्यटन व जिला प्रशासन द्वारा पिछले एक महीने से इस महोत्सव की सफलता को लेकर हो रही तैयारी पूरी हो चुकी है. इस दो दिवसीय महोत्सव का उदघाटन मुख्य समारोह स्थल सर्वोदय मैदान में राज्य के काबीना मंत्री नरेंद्र नारायण यादव द्वारा 11 बजे किया जायेगा. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री सह अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी, सांसद दिनेश चंद्र यादव मौजूद रहेंगे. वही सम्मानित अतिथि के रूप में सिमरी बख्तियारपुर के विधायक डॉ अरुण कुमार, स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन, सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा, महिषी विधायक अब्दुल गफूर, विधान पार्षद वीरकेश्रर प्रसाद सिंह, मो इसराइल राइन, संजीव कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहेंगे. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार, जिले के डीएम, एसपी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. उदघाटन समारोह व दीप प्रज्वलन के बाद महोत्सव को लेकर एक स्मारिका का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया जायेगा.
BREAKING NEWS
आज होगा उग्रतारा महोत्सव का आगाज
सहरसा: जिले के महिषी स्थित शक्ति स्थल के रूप में प्रसिद्ध उग्रतारा धाम में पर्यटन विभाग द्वारा पिछले वर्ष से शुरू किया गया दो दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव रविवार से शुरू होगा. मालूम हो कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गयी घोषणा के बाद उग्रतारा स्थान की महत्ता को देखते हुए पर्यटन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement