23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनी, किया माल्यार्पण

सहरसा सदर: सोमवार को स्थानीय कायस्थ टोला स्थित चित्रगुप्त कल्याण एवं विकास सोसाइटी के सभागार में नेहरू युवा केंद्र द्वारा डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता रणधीर कुमार सिन्हा ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम […]

सहरसा सदर: सोमवार को स्थानीय कायस्थ टोला स्थित चित्रगुप्त कल्याण एवं विकास सोसाइटी के सभागार में नेहरू युवा केंद्र द्वारा डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता रणधीर कुमार सिन्हा ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डा मुखर्जी को समाज के प्रति कर्मठ व जुझारू व्यक्ति के रूप में जाना जाता रहा है. उनके नेतृत्व क्षमता को देख लोग उनके कायल थे.

श्री सिन्हा ने कहा कि कम आयु में ही वे सीनेट सदस्य बन कर कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति के पद को भी सुशोभित किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई रचनात्मक सुधार कार्य भी किये, जिसके कारण बंगाल विधान परिषद के सदस्य भी चुने गये. नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल उमाशंकर सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी में देश के प्रति राष्ट्रीयता व अखंडता कूट-कूट कर भरी थी.

इसके कारण राजनीतिक समर में भी उन्होंने अच्छे व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान कायम की. उन्होंने कहा कि श्री मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की नींव को भी रखने का काम किया. इसलिए देश के प्रति उनका बलिदान भारत वासियों के आदर्श पथ प्रदर्शक के रूप में हमेशा विद्यमान रहेगा. रंगकर्मी नवीन निशांत के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर शिक्षिका अनीता वर्मा, रामविलास यादव, रंगकर्मी अमित कुमार जयजय, सुधांशु शेखर, मनोज राजा, युवा मंडल सदस्य विकास भारती, आतीश, सरफराज, विशाल, पीयूष अभिषेक सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें