सहरसा नगर: मीर टोला से रिफ्यूजी कॉलोनी तक सड़क पर फैला बालू व सीमेंट की बोरिया को बेच व्यवसायी मालामाल हो रहे हैं, वहीं इन डीपो से उड़ती धूल राहगीरों को बीमार कर रही है.
डीपो वालों द्वारा फैलाये गये अतिक्रमण की वजह से सड़के भी छोटी हो गयी है. इसके बावजूद जिला प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुई है. ज्ञात हो कि एनएच 107 स्थित इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहनों की दौर सड़क किनारे रखे रेत को उड़ाती रहती है.
शहर से बाहर खुले डिपो
सड़कों पर फैल रहे डिपो वालों के कारोबार से स्थानीय लोग भयभीत है. लोगों का कहना है कि डिपों संचालकों के कारगुजारी पर नियंत्रण नहीं किया जायेगा तो स्थिति विकराल हो जायेगी. लोग बताते है कि शहर के बाहर रेत व चिप्स के ढ़ेर से आमलोगों को असुविधा नहीं होगी.