Advertisement
राजेंद्र मिश्र कॉलेज में कक्षा संचालन बंद, लौटे छात्र
सहरसा नगर: इन दिनों शहर के सभी महाविद्यालयों में डिग्री में नामांकन कराने के लिए छात्रों की भीड़ लगी हुई है. इसके बावजूद लगभग सभी कॉलेजों में अन्य खंड सहित अन्य फेकेल्टी में नामांकित छात्रों की कक्षाएं भी आयोजित हो रही है. बुधवार को शहर के एमएलटी कॉलेज व आरजेएम कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम की […]
सहरसा नगर: इन दिनों शहर के सभी महाविद्यालयों में डिग्री में नामांकन कराने के लिए छात्रों की भीड़ लगी हुई है. इसके बावजूद लगभग सभी कॉलेजों में अन्य खंड सहित अन्य फेकेल्टी में नामांकित छात्रों की कक्षाएं भी आयोजित हो रही है. बुधवार को शहर के एमएलटी कॉलेज व आरजेएम कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम की कक्षा सुचारु रूप से संचालित होती दिखी. वहीं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा प्राप्त राजेंद्र मिश्र कॉलेज में कक्षा संचालन पूरी तरह बंद रहा. कॉलेज में बीएड की कक्षा के अलावा अन्य कक्षा के छात्र वापस लौटते दिखे. कॉलेज के छात्रों ने बताया कि व्यावसायिक कोर्स के अलावा अन्य विषयों की पढ़ाई बीते तीन सप्ताह से लगभग ठप हो चुकी है. उन्होंने बताया कि कक्षा संचालन के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. अध्यापक नियमित रूप से कॉलेज नहीं आते हैं. आते भी हैं तो कक्षा लेने में उनकी दिलचस्पी नहीं बनती है.
कोचिंग का रहेगा सहारा. कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड के छात्र सुनील बताते हैं कि कक्षा नहीं होने की वजह से अब कोचिंग व ट्यूशन का सहारा लेना पड़ेगा. छात्रों ने बताया कि पूर्व के सेमेस्टर में आयोजित कक्षा से काफी मदद मिलती थी. छात्र नेता बबलू यादव ने बताया कि बीते एक महीने के दौरान कॉलेज में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रशासक व शिक्षक अपने कर्तव्यों से उदासीन हो गये हैं. उनमें जागरूकता लाने की जरूरत है.
प्रायोगिक कक्ष में लटका था ताला. आरएम कॉलेज के प्रायोगिक कक्ष सहित अन्य वर्ग कमरों में ताला लटके होने की वजह से छात्रों को काफी निराशा हुई. छात्र बंद पड़े कक्षा के सामने समय बिता कर वापस लौट रहे थे. कॉलेज परिसर में सफाई का आलम भी पूरी तरह बदला-बदला था. ऐसा लग रहा था कि महीनों से झाड़ू नहीं दिये गये हों. छात्रों की साइकिल व बाइक भी परिसर में अस्त-व्यस्त माहौल में खड़ी पड़ी दिखी.
पेयजल के बजाय बीमारी. महीना दिन पूर्व तक प्रमंडल के सुपर कॉलेज में शुमार व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त कर चुके आरएम कॉलेज में अब समस्याएं दिखने लगी है. कॉलेज के आरओ में पानी की आपूर्ति बंद थी. वहीं पेयजल के लिए लगे नल पर महीनों से सफाई भी नहीं की गयी थी. छात्रों ने बताया कि पूर्व प्राचार्या डॉ रेणू सिंह के प्रयास से परिसर में दर्जनों जगह आरओ लगाये गये थे. लेकिन देखरेख के अभाव में अब सब बंद हो चुके हैं. सभी आरओ मशीन मकड़े के जालों के बीच सूखे और बंद पड़े हैं.
प्रधानाचार्य लंबी छुट्टी पर हैं. व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में काम किया जा रहा है.
सुमन कुमार, प्रभारी, आरएम कॉलेज, सहरसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement