उधर कार्यपालक पदाधिकारी ने हाई कोर्ट के आदेश की व्याख्या करते हुए यह स्पष्ट किया कि बरखास्त कर्मचारियों की पुर्ननियुक्ति संभव नहीं है. बरखास्त कर्मियों सहित पार्षद रेणु सिन्हा ने नगर परिषद कर्मियों पर केस करने वाले व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक करने की मांग की और आरोप लगाया कि न्यायालय को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है. इसके बाद कर्मचारियों का शोर बढ़ता गया और उन्होंने कहा कि पहले बहाली कर ले नप, उसके बाद ही नगर परिषद का कार्य चलेगा. इतना कह कर्मचारी बैठक से बाहर जाकर कमरों की तालेबंदी करने लगे. सभा भवन को भी बाहर से बंद करने की कोशिश की गयी.
Advertisement
बैठक में बरखास्तगी पर मचा शोर
सहरसा: नप की बैठक गुरुवार को शुरू होते ही हंगामे में उलझ गयी. बैठक की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, बरखास्त सहित अन्य कर्मचारियों की ओर से नप के ललित कुमार ने अपनी बात रखी और मांग की कि छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों को मानवता के आधार पर बताये कि वे उम्र के इस पड़ाव पर […]
सहरसा: नप की बैठक गुरुवार को शुरू होते ही हंगामे में उलझ गयी. बैठक की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, बरखास्त सहित अन्य कर्मचारियों की ओर से नप के ललित कुमार ने अपनी बात रखी और मांग की कि छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों को मानवता के आधार पर बताये कि वे उम्र के इस पड़ाव पर अपने बीबी बच्चों सहित क्या करें. पार्षदों में रेणु सिन्हा, सुबोध साह, घनश्याम चौधरी, जयप्रकाश शर्मा ने कार्यपालक पदाधिकारी से आग्रह किया कि वे हाईकोर्ट के नियमानुसार कर्मचारियों के हित में सोंचे.
कर्मचारियों को समझा बुझा कर विधायक आलोक रंजन ने कहा कि उसकी बातों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए थोड़ा वक्त दे. बोर्ड की बैठक चल रही है. इस मुद्दे को सामने रखा जायेगा. सभापति राजू महतो ने फिलवक्त कर्मचारियों को कामों के बोझ के कारण अगले दो महीने तक धैर्य रखने का आग्रह किया. बैठक में विधायक डॉ रंजन ने वार्ड नौ में चिल्ड्रेन पार्क का प्रस्ताव दिया. जिसमें नगर परिषद द्वारा अपने स्तर से 10 लाख रुपये प्रारंभिक कार्यो के लिए देने की बात कही गयी. इसके अलावा विधायक के ही द्वरा चिल्ड्रेन व जेपी पार्क के जीर्णोद्धार का भी प्रस्ताव दिया गया. विधायक ने कहा कि वार्ड नंबर 05, 08 व 23 में नप की जमीन का सीमांकन कर उसको चारों ओर से घेरा जाय. साथ ही फॉगिंग मशीन का केमिकल एक सप्ताह के अंदर मंगवा कर प्रत्येक वार्ड में छिड़काव किया जाय. इस मौके पर वार्ड पार्षद सहित कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement