इस दौरान बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा के बैनर तले एकत्रित जिले के होमगार्ड जवान ने ट्रेन की इंजन पर चढ़ कर ट्रेन को अपने कब्जे में लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. उक्त सवारी गाड़ी को रोके जाने के बाद होमगार्ड जवानों ने रेल ट्रैक पर खड़े होकर घंटों सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया. संघ के जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद यादव व सचिव शिव प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे गृह रक्षकों ने करीब एक घंटा तक गाड़ी को रोके रखा.
Advertisement
होमगार्डो ने किया चक्का जाम
सहरसा सदर: गृह रक्षकों द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर चले आ रहे आंदोलन के क्रम में बुधवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रेल व सड़क जाम कर सरकार के विरुद्ध नारे लगाये. अपनी मांगों के समर्थन में सैकड़ों गृह रक्षकों ने समस्तीपुर-मधेपुरा 55566 सवारी गाड़ी को सहरसा जंकशन पहुंचने से पहले ही आउटर […]
सहरसा सदर: गृह रक्षकों द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर चले आ रहे आंदोलन के क्रम में बुधवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रेल व सड़क जाम कर सरकार के विरुद्ध नारे लगाये. अपनी मांगों के समर्थन में सैकड़ों गृह रक्षकों ने समस्तीपुर-मधेपुरा 55566 सवारी गाड़ी को सहरसा जंकशन पहुंचने से पहले ही आउटर सिगनल के आगे ट्रेन को रोक अवरुद्ध कर दिया.
सड़क भी की जाम
अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवकों ने पिछले कई दिनों से अपने काम का बहिष्कार कर विधि व्यवस्था से अलग रह कर बुधवार को भी अपने आंदोलन को जारी रखा.
संघ द्वारा पांच सूत्री मांगों के समर्थन में पूर्व घोषित आंदोलन को लेकर सड़क व रेल मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. जत्थे में शामिल सैकड़ों गृह रक्षकों ने जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए शंकर चौक पहुंच सड़क को चारों ओर से घेर कर जाम कर दिया. होमगार्ड जवानों द्वारा सड़क व रेल जाम को लेकर बुधवार को आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शंकर चौक के सभी मार्ग अवरुद्ध रहने के कारण लोगों को स्टेशन सहित अन्य मार्गो की ओर निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वेतन भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत गृहरक्षकों ने कहा कि यदि सरकार अब भी उनकी मांगों को नहीं मानती है तो 21 मई को पूरे बिहार के गृह रक्षक जेल भरो अभियान को लेकर अपनी गिरफ्तारी देंगे. इसके बाद गृहरक्षकों ने समाहरणालय द्वार पर भी पहुंच अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. प्रदर्शन में संघ के बनारसी कुमार, बहादुर यादव, रामोतार यादव, मो तौहिद, सुनील कुमार सिंह, दिनेश कुमार, महाकांत पाठक, मनोज कुमार, लक्ष्मण वर्मा, इंदू यादव सहित सैकड़ों गृह रक्षक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement