सहरसा : जिले के धबोली गांव निवासी कल्याणी देवी व माणिक प्रसाद सिंह के पुत्र सतीश कुमार बादल का चयन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हो गया है. बीते दस वर्षो से रंगमंच से जुड़ा यह अभिनेता फिलहाल कोलकाता के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक प्रोविर गुहा से रंगमंच की बारिकी सीख रहा है.
मालूम हो कि एनएसडी की सिक्किम शाखा के कुल 18 सीटों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसमें राज्य भर से सतीश बादल का ही ड्रामेटिक कोर्स के लिए चयन किया गया है. चयन के बाद सतीश ने बताया कि उसके इस सफलता में माता-पिता के आशीर्वाद के अलावा रंगमंच से जुड़े सभी लोगों का योगदान है.
सतीश बताते हैं कि रंगमंच ताउम्र करता रहूंगा. लेकिन बड़े व छोटे पर्दे पर अच्छी भूमिका मिलेगी तो जरूर बेहतर करने की कोशिश करूंगा. मालूम हो कि इससे पूर्व स्थानीय निवासी व अभिनेता संजय सिंह व निर्देशक उत्पल झा का चयन एनएसडी के लिए हो चुका है.