सहरसा नगर: शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर मोहल्ले में सुबह आठ बजे दो घरों का कुंडी काट कर चोरी कर ली गयी है. ज्ञात हो कि शादी समारोह में बाहर गये मकान मालिक राजीव रंजन व किरायेदार संजय सिंह के मकान में चोरी कर लगभग लाख रुपया का समान उड़ा लिया गया है.
गृहस्वामी संजय ने बताया कि वह निजी कंपनी में सेल्स रिप्रजेन्टिव का काम करता है. सपरिवार अपने साले की शादी में सरडीहा गये थे. शनिवार को वापस आने पर घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि चोर द्वारा कमरे में रखा सोने का चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र सहित चांदी के गहने व नये कपड़ों की चोरी कर ली गयी है. इधर, मकान मालिक राजीव रंजन के नहीं पहुंचने की वजह से चोरी किये गये सामानों की जानकारी नहीं मिल पायी है.
दिन के नौ बजे हुई चोरी
गृहस्वामी से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिसर में रह रहे अन्य किरायेदार ने बताया कि सुबह नौ बजे के करीब भी संजय सिंह के घर में किसी व्यक्ति के होने की आहट मिली थी. दो लोग आपस में बातें कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें महसूस हुआ कि संजय अपने घर लौट चुके हैं. इधर, गृहस्वामी के वापस आने पर खुलासा हुआ कि उस वक्त घर में चोर मौजूद था. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस चोरी करने वाले गिरोह के उद्भेदन में लगी हुई है.
पुलिस को दी है चुनौती
रात के अंधेरे में होने वाली चोरी की घटना से सभी वाकिफ हैं, लेकिन दिन के उजाले में हुई वारदात ने सहरसा पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की गश्ती हमेशा मुख्य सड़क तक ही सीमित रह जाती है. जबकि शहर की लिंक सड़कों पर पुलिस दिन-रात नदारद ही रहती है. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी शहर के बटराहा, गंगजला, कायस्थ टोला मोहल्ले में सैकड़ों घरों में चोरी की घटना हो चुकी है. हालांकि पुलिस को कभी भी सफलता हाथ नहीं लगी है.