31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुसा पानी, सड़क जाम

सहरसा: सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद वर्षा के पानी का घरों में घुस जाने के बाद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 व 27 के लोगों ने सहरसा-बख्तियारपुर मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सभापति के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. आक्रोश व्यक्त करते लोगों ने कहा […]

सहरसा: सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद वर्षा के पानी का घरों में घुस जाने के बाद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 व 27 के लोगों ने सहरसा-बख्तियारपुर मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सभापति के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. आक्रोश व्यक्त करते लोगों ने कहा कि दो वार्ड पार्षद के पेच में फंस कर हमलोग नारकीय जीवन जीने को विवश है. लोगों ने कहा कि हल्की बारिश में भी पानी घरों में घुस जाता है. जिससे घर में रखे अनाज, कपड़ा बरबाद हो रहा है. लेकिन इस ओर पदाधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है. सीपीएम के विनोद कुमार झा ने कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाते कहा कि यहां कई मुहल्लों का पानी जमा होता है. जिसके निकलने का कोई स्थायी निदान नहीं किया गया है. वर्तमान में रेलवे ट्रैक होकर पानी बह रहा है. इस मुहल्ले में मजदूरी करके पेट पालने वालों की संख्या ज्यादा है. पदाधिकारियों की उपेक्षा के कारण लोग तबाह हो रहे हैं. लेकिन इस तबाही की ओर उनका ध्यान नहीं जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने सांसद, विधायक, सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी व वार्ड पार्षद के विरुद्ध जम कर मूर्दाबाद व अन्य नारे लगाये. लोगों ने कहा कि नगर परिषद के पदाधिकारी को केवल टैक्स से मतलब है. नागरिकों को सुविधा मिले या न मिले. जाम की सूचना मिलते ही नगर परिषद के सिटी मैनेजर आसिफ सैराज ने सफाई कर्मचारी के साथ पहुंच कर सफाई कार्य प्रारंभ करवाया. हालांकि आक्रोशित लोग जैसे ही उनकी ओर जाने लगे कि उन्होंने वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें