सहरसा सदर/महिषी : शुक्रवार की अहले सुबह महिषी प्रखंड के महिसरहो गांव में एक ही परिवार के तीन घर में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. वहीं एक मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.
सोये हुए थे सभी बच्चे : महिसरहो निवासी गांगो पंडित के चार पोता-पोती सुबह अपने फूस के घर में सोये हुए थे. घर की सभी महिलाएं सुबह उठ कर खेत में गेहूं काटने के लिए चली गयी थीं. सभी पुरुष गांव में ही किसी भजन कीर्तन में गये हुए थे.
अचानक घर में आग लगने से घर में सोये चारों बच्चे आठ वर्षीय सूरज, पांच वर्षीय आरती, चार वर्षीय भारती, पांच वर्षीय वसंत आग की चपेट में आने से झुलस गये. ग्रामीणों ने चारों बच्चों को आग से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल सहरसा इलाज के लिए लाया.
अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम : गांगो पंडित के पुत्र शीरू पंडित के पुत्र सुरज ने अस्पताल आते-आते दम तोड़ दिया. वहीं कुछ देर बाद गांगो पंडित के दूसरे पुत्र फागू पंडित की पुत्री आरती कुमारी व पुत्र वसंत कुमार ने भी दम तोड़ दिया. चार बच्चों में से एक भारती की नाजुक हालत को देख डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घर में रखा सामान भी खाक : गांगो पंडित व उसके बड़े पुत्र साधु पंडित ने बताया कि बाल बच्चे सहित घर में रखा सभी सामान भी जल गया. आग लगने का कारण बिजली से शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्री कांत प्रसाद ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.