21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद चौक स्मारक पर हुआ झंडोत्तोलन

सहरसा: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा. गुरुवार को शहीद दिवस के मौके पर स्थानीय शहीद चौक (चांदनी चौक) पर कार्यक्रम का आयोजन कर सन् 1942 के शहीदों को याद किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन महिषी के विधायक डॉ अब्दुल गफूर, पूर्व विधायक संजीव […]

सहरसा: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा. गुरुवार को शहीद दिवस के मौके पर स्थानीय शहीद चौक (चांदनी चौक) पर कार्यक्रम का आयोजन कर सन् 1942 के शहीदों को याद किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन महिषी के विधायक डॉ अब्दुल गफूर, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा व स्वतंत्रता सेनानी दीनबंधु तिवारी द्वारा झंडोत्तोलन व शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर किया गया. शहीद स्मृति कमेटी के अध्यक्ष शालिग्राम देव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते विधायक डॉ गफूर ने कहा कि सन् 1942 के आंदोलन में शहीद होने वाले अमर शहीदों को नमन है, जिन्होंने अपना बलिदान देकर हमें आजादी दिलायी है. विधायक ने कहा कि जिले के शहीद हुए चैनपुर निवासी भोला ठाकुर, नरियार के केदार नाथ तिवारी, बनगांव के पुलकित कामत व हीराकांत झा, बलहा के कालेश्वर मंडल, एकाढ़ के धीरो राय के हम सभी ऋणी है. भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद दिवस के मौके पर हम लोग अपने जिले के अमर शहीदों को याद कर रहे हैं, जो हमेशा हम सबों को अपने राष्ट्र के प्रति जागरूक रहने के लिए पे्ररित करता है. भाकपा के जिला सचिव ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि जिले के अमर शहीदों के त्याग व बलिदान का कर्ज हमारे ऊपर हैं. इसे भुलाया नहींजा सकता है. राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों की याद में बने स्मारक से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है. इस मौके पर प्रभाकर टेकरीवाल, जयप्रकाश शर्मा, नरोत्तम तिवारी, विजय वसंत, बालेश्वर भगत, रतन ठाकुर, लेफ्टिनेंट गौतम कुमार, डॉ रविंद्र कुमार सिंह, श्याम सुंदर यादव, कैलाश पंजियार, बैद्यनाथ खिरहर, हीरेंद्र मिश्र हीरा, आमीर राम, ललन तिवारी, आशिष कुमार, पंकज जायसवाल, विजय राय, ब्रह्मदेव भगत, रामानंद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें