31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख व बीडीओ भिड़े, मामला दर्ज

नवहट्टा (सहरसा): प्रमुख व बीडीओ के बीच शिक्षक नियोजन की बैठक में हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. प्रखंड प्रमुख आभा सिंह ने बीडीओ पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल व नियोजन रजिस्टर फाड़ देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं बीडीओ गौतम कृष्ण ने अपने चहेते अभ्यर्थी का चयन करने, रजिस्टर फाड़ने व […]

नवहट्टा (सहरसा): प्रमुख व बीडीओ के बीच शिक्षक नियोजन की बैठक में हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. प्रखंड प्रमुख आभा सिंह ने बीडीओ पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल व नियोजन रजिस्टर फाड़ देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वहीं बीडीओ गौतम कृष्ण ने अपने चहेते अभ्यर्थी का चयन करने, रजिस्टर फाड़ने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

क्या कहतीं हैं प्रमुख : प्रखंड प्रमुख आभा सिंह ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि नौ अप्रैल को साढ़े 11 बजे प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय में सदस्य सचिव सह बीडीओ के द्वारा आहूत बैठक में शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र पांडे, प्राथमिक पशु चिकित्सा पदाधिकारी अजरुन पासवान, पंचायत सचिव अनिरुद्ध मुखिया की उपस्थिति में बैठक चल रही थी. बीडीओ बार-बार टोका टोकी कर माहौल बिगाड़ रहे थे. निर्णय लिया गया कि बीइओ के हाथ रोस्टर की जांच कर 11 अप्रैल को अनुदानित के लिए रखा जाये. इस बात पर बीडीओ ने रजिस्टर फाड़ दिया

क्या कहते हैं बीडीओ : जबकि बीडीओ गौतम कृष्ण के द्वारा की गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि नियोजन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में चल रही बैठक में प्रखंड प्रमुख के द्वारा अपने मन माफिक अभ्यर्थी का चयन नहीं होने के कारण गाली-गलौज कर नियोजन रजिस्टर फाड़ दिया गया. प्रमुख के देवर सुनील कुमार सिंह ने तबादले व बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने का धमकी दी.

डीएम से मिला बीडीओ का शिष्टमंडल : घटना के बाद शनिवार की शाम जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ का दल डीएम शशिभूषण कुमार से मिलने पहुंचा. बीडीओ के शिष्टमंडल ने नवहट्टा प्रखंड की प्रमुख आभा सिंह की शिकायत करते उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम से अनुरोध किया. डीएम ने शिष्टमंडल की बात सून पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही. शिष्टमंडल में बीडीओ गौतम कृष्ण, श्वेता कुमारी, आशीष कुमार मिश्र, रचना भारती, विभेष आनंद, प्रकाश कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें