सहरसा: अब घरों में लगे कंप्यूटर स्क्रीन पर इंटरनेट के जरिये क्लिक करते ही आपको कोसी प्रमंडल से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो जायेगी. इसके लिए कोसी डिवीजन डॉट बीआइएच डॉट एनआइसी डॉट इन पर लॉग इन करते ही सभी प्रकार की जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध हो जायेगी. शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने बेवसाइट का विधिवत उद्घाटन किया. आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि तकनीक का लाभ लोगों को मिलेगा. इसके अलावा कार्यप्रणाली में पारदर्शिता भी आयेगी.
ऑन लाइन है कमिश्नरी: आयुक्त श्री कुमार ने जानकारी देते बताया कि अब आयुक्त की अदालत से संबंधित न्यायादेश के लिए लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. ऑन लाइन सभी प्रकार के आदेश मौजूद रहेंगे, जिसे जरूरतमंदों द्वारा डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके अलावा आयुक्त कार्यालय से निर्गत पत्र, आरटीआइ, कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों की सूची, गजट संबंधित जानकारी उपलब्ध रहेगी. एनआइसी निदेशक एएनएन मिश्रा ने कहा कि बेवसाइट पर प्रमंडल के सभी जिले से संबंधित जानकारी व उनके लिंक मौजूद रहेंगे. इस मौके पर आयुक्त के सचिव विनोद कुमार सिंह, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण मिश्रा, नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.