सहरसा: शनिवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में भाजपा की प्रखंड इकाई द्वारा धरना का आयोजन कर किसान हित में सुखाड़ ग्रस्त क्षेत्र के लिए मुआवजे की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि अस्सी प्रतिशत लोग कृषि पर ही निर्भर है, बारिश नहीं होने से भुखमरी की नौबत आ गयी है. वक्ताओं द्वारा जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के अलावा किसान ऋण वसूली पर रोक, डीजल अनुदान की प्रक्रिया सरल करने, बंद पड़े राजकीय नलकूपों को चालू करवाने व पचास प्रतिशत अनुदान पर बीज मुहैया कराने की मांग की गयी. सभी जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल द्वारा बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा गया. कहरा प्रतिनिधि के अनुसार, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में हुए धरना में भाजपा नेता पूर्व प्रमुख शंभु नाथ झा, मदन प्रसाद चौधरी, रतन केशरी, राजेश कुमार, साजन शर्मा, राघवेंद्र, अजीत सिंह, लाल बहादुर साह, अजीत झा, लक्ष्मी देवी, संजू देवी, प्रतिभा देवी सहित अन्य मौजूद थे. सिमरी बख्तियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मुख्यालय में नप अध्यक्ष संजीव कुमार भगत व सलखुआ प्रखंड मुख्यालय में गयानंद मुक्तिबोध के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया. धरना में जिलाध्यक्ष राजीव रंजन, मिहिर झा, रमेश सिंह, मुकेश यादव, ललित कुमार कुशवाहा, अरविंद भगत, राजकिशोर सिंह, दिलीप कुमार, बबलू साह, रीता जायसवाल, सलखुआ में विजय कुमार भगत, बीरबल यादव, श्याम सुंदर शर्मा, नारायण दास, ताराकांत यादव, सुनैना देवी, दीप नारायण यादव, राज कुमार यादव, मनोज साह, शनिचरी देवी, राजेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे. सौरबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, मंडल अध्यक्ष विपिन प्रकाश की अध्यक्षता व मनोज कुमार यादव के संचालन में धरना आयोजित की गयी. सौरबाजार, सलखुआ व सिमरी बख्तियारपुर में हुए धरना को संबोधित करते विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि प्रदेश के किसानों की माली स्थिति दयनीय है, जबकि नीतीश कुमार सरकार झूठे घोषणा कर दिगभ्रमित करने का काम कर रही है. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल है, भ्रष्टाचार व अफसरशाही चरम पर पहुंच गया है. विधायक ने कहा कि धमारा घाट जैसे हादसे मे मुख्यमंत्री का नहीं आना उनके संवेदनहीनता को दर्शाता है.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव रंजन सहित दिनेश प्रसाद यादव, मनीष चौधरी, जनार्दन यादव, रमेश रमण, अशोक झा, सुरेंद्र साह, साहेब पंडित, सिको राम, दिनेश साह सहित अन्य मौजूद थे. सोनवर्षाराज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह बबन की अध्यक्षता में धरना का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रो रुद्र नारायण ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, रूपेश कुमार झा, प्रवेंद्र कुमार सिंह, संजय शर्मा, अभिषेक कुमार विक्की, चेतन सिंह, मो शकीब, जयशंकर सिंह, नितेश सिंह, सुनील सिंह, अजेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
सत्तरकटैया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया. इसके अलावा बनमा इटहरी, नवहट्टा व महिषी प्रखंड मुख्यलय में भी प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया.