सिमरी बख्तियारपुर:बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग स्थित कार्तिक ज्वेलर्स में बुधवार की देर रात्रि डकैतों द्वारा लूट व उत्पात की घटना के बाद व्यापारियों में रोष है. घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं गुरुवार की देर शाम एसपी पंकज सिन्हा डकैती की घटना का जायजा लेने सिमरी बख्तियारपुर आये.
जहां उन्होंने डीएसपी उपेंद्र प्रसाद एवं थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. व्यवसायियों द्वारा शुक्रवार को बाजार बंद करने की घोषणा पर एसपी पंकज सिन्हा ने व्यवसायियों को तीन दिनों के अन्दर डकैती कांड का उदभेदन करने की बात कही. जिस पर शुक्रवार को आहूत बाजार बंद को रोक दिया गया. शुक्रवार को दरभंगा से स्क्वायड टीम अपनी खोजी कुत्ते माका को लेकर डकैती स्थल सहित हटिया परिसर में जांच की. हालांकि जांच में कुछ भी पता नहीं चल सका है.
मालूम हो कि प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए गुरूवार की रात चार घंटे तक डकैतों द्वारा जमकर लूटपाट कर दुकानदार सहित दुकान में पहरा दे रहे निजी सुरक्षा प्रहरी मोहन कुमार, हरिदेव गौरा एवं कुमार देवगौरा को बंधक बना लिया. उनकी आंख के सामने ही दुकान से करीब दो लाख रुपये की सोना चांदी सहित अन्य सामान लेकर चलते बने. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यकान्त चौबे ने बताया कि छापेमारी अभियान जारी है.
अपराधियों के सुराग का पता चला है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर डकैती कांड का उद्भेदन किया जायेगा. वहीं जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने एसपी पंकज सिन्हा के आश्वासन पर बाजार बंद को तत्काल स्थगित कर दिया. श्री रंजन ने कहा कि डीएसपी ऑफिस से महज दो सौ मीटर की दूरी पर डकैतों द्वारा करीब 4 घंटे तक लूटपाट मचाया गया.