23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा शुरू

सहरसा: जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. परीक्षा के पहले दिन बुधवार को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के बायोलॉजी व वाणिज्य संकाय के इंटरप्रेनियरशीप व दूसरी पाली […]

सहरसा: जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

परीक्षा के पहले दिन बुधवार को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के बायोलॉजी व वाणिज्य संकाय के इंटरप्रेनियरशीप व दूसरी पाली में कला संकाय के फिलॉस्फी व वोकेशन कोर्स आरबी हिंदी की परीक्षा ली गयी. जिला स्कूल, गल्र्स हाई स्कूल, मनोहर स्कूल, पीजी सेंटर, सर्व नारायण सिंह कॉलेज में परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. गल्र्स स्कूल केंद्र पर चोरी कराने के प्रयास में मनोज कुमार नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एमएलटी कॉलेज केंद्र पर होती रही चोरी.

एमएलटी कॉलेज केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले दिन कदाचार युक्त माहौल में हुई. यहां अंदर व बाहर एक जैसी स्थिति बनी रही. अभिभावकों को निषेधाज्ञा की कोई परवाह नहीं थी. वे कॉलेज परिसर में ही बैठ चिट बनाते रहे व खिड़कियों से परीक्षार्थी को पहुंचाते रहे. लेकिन पहले दिन भी कोई वरीय अधिकारी ने केंद्र का मुआयना करना मुनासिब नहीं समझा.

ऐसा लग रहा था जैसे मध्यमा या फोकनिया की परीक्षा चल रही हो. अंदर वीक्षक के समक्ष गेस पेपर अथवा चिट-पुरजे से नकल होती रही. केंद्राधीक्षक डॉ राजीव सिन्हा ने कहा कि उनके केंद्र में शांतिपूर्ण परीक्षा हो रही है. परीक्षा के दौरान सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल व पैंथर जवान सभी केंद्रों का निरीक्षण कर अभिभावकों की भीड़ को हटाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें