31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाये जायेंगे कैंप

सहरसा: राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोके जाने, बच्चियों के जन्म को प्रोत्साहित व लिंगानुपात में वृद्धि लाने के उद्देश्य से बच्चियों के जन्म निबंधन को प्रोत्साहित किये जाने को लेकर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल परिवार को योजना के तहत लाभ दिये जाने की पहल शुरू कर दी गयी […]

सहरसा: राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोके जाने, बच्चियों के जन्म को प्रोत्साहित व लिंगानुपात में वृद्धि लाने के उद्देश्य से बच्चियों के जन्म निबंधन को प्रोत्साहित किये जाने को लेकर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल परिवार को योजना के तहत लाभ दिये जाने की पहल शुरू कर दी गयी है.

गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले परिवार में बच्चियों के जन्म लेने के बाद बच्ची के नाम से सरकार द्वारा बैंक में दो हजार रुपये एक मुश्त जमा कर बच्ची के 18 वर्ष पूरे होने के बाद उक्त राशि को सूद सहित वापस कर लाभार्थी को दिये जाने की योजना शुरू की जा रही है. योजना की सफलता को लेकर स्थानीय समाहरणालय स्थित सभागार में महिला विकास निगम व समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित कर आइसीडीएस से संबंधित सीडीपीओ व सुपर वाइजर को प्रशिक्षित किया गया.

आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार पांडेय और महिला विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक गोस अली हैदरखान द्वारा योजनाओं के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रथम चरण में पांच से छह जनवरी व द्वितीय चरण में 12 से 21 जनवरी तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिविर आयोजित कर गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाली जीरो से तीन वर्ष के बच्चियों को उलाभ से जोड़ने के लिए शिविर में ही आवेदन प्राप्त कर सीडीपीओ द्वारा जिला स्तर के कार्यालय को समर्पित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें