* डीआरएम अरुण मलिक ने सहरसा-मधेपुरा रेलखंड का लिया जायजा
सहरसा : समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अरुण मलिक ने मंगलवार को मधेपुरा एवं सहरसा रेलखंड का जायजा लेते हुए यात्री सुविधाओं को लेकर कई निर्देश दिये. मंगलवार को समस्तीपुर से सहरसा पहुंचने के बाद डीआरएम सीधे मधेपुरा पहुंचे, जहां मधेपुरा-मुरलीगंज के बीच चल रहे आमान परिवर्तन का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारियों को आमान परिवर्तन के बचे कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. डीआरएम द्वारा मधेपुरा प्लेटफॉर्म के निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म की चौड़ाई को और तीन फुट बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया.
* फिलहाल कोई खतरा नहीं है
सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के निकट वर्षा के दिनों में बाढ़ के पानी के दबाव से दो वर्षो से हो रहे कटाव के कारण रेल पटरी को असुरक्षित रहने की बात पूछे जाने पर डीआरएम ने कहा कि उक्त कटाव स्थल पर विभाग द्वारा बोल्डर क्रेटिंग कर बाढ़ से पूर्व ही कटाव से बचाव के लिए कई काम किये जो चुके हैं. अभी भी उस कटाव स्थल पर पर्याप्त मात्रा में बोल्डर गिरा कर रेल पटरी को सुरक्षित रखने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेल विभाग उस जगह पर पूरी नजर बनाये हुए है. किसी भी सूरत में बाढ़ के पानी से बचाव के लिए रेल प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है.
उन्होंने कहा कि फिलहाल उस जगह रेल पटरी को कोई खतरा नहीं है.
* वासिंग पीठ सिकलाइन एक महीने में होगा पूरा
* सर्वा ढाला समपार फाटक 30-सी को मानव सहित करने का निर्देश