सहरसा : रविवार को सदर अस्पताल में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का उदघाटन जिला पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने फीता काट व बच्चों को ड्रॉप पिला कर किया. उन्होंने टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों को पूरी सावधानी से कार्य करने की अपील की, ताकि एक भी बच्च छूट न पाये.
सिविल सजर्न डॉ भोला नाथ झा ने बताया कि जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के चार लाख इकतीस हजार दो सौ तीस बच्चों को बीओपीभी ड्रॉप पिलाया जायेगा. वहीं तीन लाख ग्यारह हजार नौ सौ सत्तर घरों का लक्ष्य बनाया गया है. इसके लिए सात सौ पैंसठ घर-घर भ्रमण दल, एक सौ उनसठ ट्रांजिट दल, बाईस मोबाइल दल, चौवन एकल दल बनाया गया है. दो सौ चौहत्तर पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया है.
वहीं शहरी क्षेत्रों में सैंतीस हजार नौ सौ चौरासी बच्चों व तीस हजार सात सौ नवासी घरों को लक्ष्य किया गया है. इसके लिए एक सौ इकतालीस दल व बत्तीस पर्यवेक्षक को कार्य में लगाया गया है. मौके पर एसीएमओ डॉ यूसी मिश्र, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह, शहरी क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी ऑफिसर डॉ दीपक कुमार, एसएमसी नकवी शेर, पंकज राय, डॉ जीपी गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन, बीएमसी दिनेश कुमार दिनकर सहित अन्य मौजूद थे.