सोनवर्षाराज : सोनवर्षा बाजार स्थित रानी सती मंदिर के प्रांगण में बुधवार को भाजपा मंडल कार्य समिति की एक विशेष बैठक मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह बबन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
उक्त बैठक में उपस्थित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा अध्यक्ष प्रो रुद्र नारायण ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दस जुलाई को स्थानीय कला भवन में विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किये जाने को लेकर बृहत तैयारी के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारी प्रारंभ कर दें.
श्री ठाकुर ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते कहा कि जिस पंचायत अध्यक्ष द्वारा पंचायत व बूथ स्तर की सूची समर्पित नहीं की गयी वह हर हाल में चौदह जून तक सूची जमा कर दें. घर-घर गांव-गांव चलो अभियान की तैयारी तथा आगामी 27 अक्तूबर को पटना में आयोजित की जानेवाली हुंकार रैली की तैयारी के लिए विस्तृत चर्चा की गयी.
बैठक को पंचायती राजमंच के जिलाध्यक्ष प्रभाषचंद्र झा ने भी संबोधित किया, जबकि उक्त मौके पर मंडल महामंत्री राज कुमार केडिया उर्फ गुड्ड जी, कृष्णदेव साह, उपाध्यक्ष चंद्रदेव भगत, अवधेश झा, राजीव कुमार सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार झा, सुनील कुमार सिंह, सूर्यकांत मिश्र, राघवेंद्र झा, धर्मनाथ झा, नगर अध्यक्ष संजय शर्मा, अभिषेक कुमार सिंह, केतन कुमार सिंह सहित दर्जनों उपस्थित थे.