21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नये लुक में नजर आयेगी सहरसा-आनंद विहार और अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस

सहरसा : सहरसा जंक्शन से खुलने वाली लगभग सभी एलएचबी रैक नये रंग और लुक में नजर आयेगी. जिन ट्रेनों में पुराना एलएचबी रैक लगाया गया है, उसका रंग रोगन और मेंटेनेंस किया जायेगा. ताकि प्रत्येक कोच को नया रूप दिया जा सके. जिससे रेल यात्रियों की यात्रा सुविधा जनक हो. इसके लिए लिस्ट तैयार […]

सहरसा : सहरसा जंक्शन से खुलने वाली लगभग सभी एलएचबी रैक नये रंग और लुक में नजर आयेगी. जिन ट्रेनों में पुराना एलएचबी रैक लगाया गया है, उसका रंग रोगन और मेंटेनेंस किया जायेगा. ताकि प्रत्येक कोच को नया रूप दिया जा सके. जिससे रेल यात्रियों की यात्रा सुविधा जनक हो. इसके लिए लिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि पुराने एलएचबी कोच को नया रूप दिया जा सके.

बता दें कि सहरसा जंक्शन से खुलने वाली अधिकांश ट्रेनें एलएचबी कोच में कन्वर्ट की गयी है. इसमें पुरबिया एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस, सहरसा आनंद विहार साप्ताहिक, जनसाधारण एक्सप्रेस, शुक्रवार को सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस शामिल है.
इनमें पुरबिया और वैशाली एक्सप्रेस को छोड़कर सहरसा जंक्शन से खुलने वाली अधिकांश ट्रेनों में पुराने एलएचबी कोच लगाये गये हैं. रेल अधिकारियों का कहना है कि सहरसा जंक्शन पर जो भी एलएचबी रैक उपलब्ध करायी गयी है, वह दस साल पुराना है. जिसके कारण कोच का रंग व पेंट उतर गया है.
18 माह पहले कोच का होगा रंग रोगन: हाजीपुर जोन के रेल अधिकारियों ने कहा है कि एलएचबी कोच का हर 18 महीने बाद रंगरोगन किया जाता है.
कोच के अंदर मेंटेनेंस किया जाता है. ताकि बैठने की सीट, शौचालय आदि की मरम्मत ठीक तरह से हो सके. रेल अधिकारी ने बताया कि सहरसा जंक्शन पर उन्हीं कोच का रंग रोगन और मेंटेनेंस किया जायेगा, जो 18 माह पहले किया जा चुका है.
जानकी और हाटे बाजार एक्सप्रेस भी एलएचबी रैक से होगी लैस: हाजीपुर जोन के अधिकारियों के अनुसार सहरसा जंक्शन से खुलने वाली सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचपी में कन्वर्ट किया जायेगा.
छह माह के अंदर लगभग सभी ट्रेनें एलएचबी कोच से लैस होगी. इसमें जानकी एक्सप्रेस, हाटे बाजार एक्सप्रेस आदि शामिल है. हालांकि हाटे बजारे एक्सप्रेस एनएफ रेलवे की ट्रेन है. फिर भी एनएफ रेलवे हाटे बाजार एक्सप्रेस को एलएचबी कोच में कन्वर्ट करने के लिए अवगत कराया जायेगा.
कहते हैं अधिकारी: हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सहरसा जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनें जो कि एलएचबी से लैस है और जिस कोच का रंग रोगन उतर चुका है. उसे बेहतर और नया लुक दिया जायेगा. पहले यह मालूम किया जायेगा कि किस कोच का 18 माह पहले रंग रोगन किया गया था. उसके बाद ही उस कोच का रंग रोगन और मेंटेनेंस किया जायेगा. वहीं 6 माह के अंदर सहरसा जंक्शन से खुलने वाली सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें को एलएचबी कोच से लैस कर दिया जायेगा.
रेल मंडल के स्टेशनों पर पहले की तरह मिली वाइ फाई सेवा : सहरसा. रेल टेल व रेडियो एसेस नेटवर्क प्रोवाइडर के गतिरोध के बीच मंगलवार को समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों में फ्री वाइ फाई सेवा पर इसका किसी तरह का असर नहीं दिखा.
रेल मंडल के समस्तीपुर, सहरसा सहित विभिन्न स्टेशनों में यात्रियों को दी जाने वाली फ्री वाई फाई सेवा आम दिनों के भांति मुहैया करायी जाती रही. सीनियर डीएसटीइ राहुल देव ने बताया कि रेल मंडल की ओर से 78 स्टेशनों में फ्री वाइ फाई सेवा मुहैया करायी जा रही है. जो मंगलवार की दोपहर भी पूरी तरह से सुचारु अवस्था में है. हालांकि उन्होंने रेल टेल से फ्री वाइफाई सेवा को लेकर किसी तरह का पत्र रेल मंडल को मिलने से इंकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें