कहरा : सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के भरौली गाछी के समीप अमरपुर से बरियाही बंधन बैंक लौट रहे बंधन बैंक कर्मी मिथिलेश राम से अज्ञात अपराधियों ने 49 हजार नगदी सहित एचएचडी मशीन और मोबाइल लूट लिया. घटना के बाद पीड़ित बंधन बैंक कर्मी ने सोनबरसा कचहरी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कर्मी ने कहा है कि वह अमरपुर से लाभुकों से रुपये लेकर लौट रहा था.
BREAKING NEWS
बंधन बैंक कर्मी से 49 हजार की लूट
कहरा : सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के भरौली गाछी के समीप अमरपुर से बरियाही बंधन बैंक लौट रहे बंधन बैंक कर्मी मिथिलेश राम से अज्ञात अपराधियों ने 49 हजार नगदी सहित एचएचडी मशीन और मोबाइल लूट लिया. घटना के बाद पीड़ित बंधन बैंक कर्मी ने सोनबरसा कचहरी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की […]
अचानक दिवारी, सोनबरसा कचहरी मुख्य सड़क के भरौली मोड़ के समीप बिना नंबर के एक आपाची बाइक पर सवार नकाबपोश दो आदमी ने पीछे से टक्कर मार गिरा दिया और बाइक की डिक्की से एचएचडी मशीन और पास रखे 49 हजार नगदी सहित मोबाइल छीन का भाग गया. इस संबंध में सोनबरसा कचहरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement