सहरसा : प्रमंडल सह जिला स्तरीय रबी फसल को लेकर कृषि जागरूकता महा अभियान कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार को कला भवन में प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला को संबोधित करते आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि बिहार में 75 प्रतिशत से अधिक लोग कृषि तथा खेती बाड़ी पर निर्भर हैं. यहां के किसानों में भरपूर क्षमता है तथा काफी मेहनती भी हैं. लेकिन तकनीकी जानकारी के अभाव में किसान पिछड़ जाते हैं.
Advertisement
जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रख कर कार्य करें वैज्ञानिक : आयुक्त
सहरसा : प्रमंडल सह जिला स्तरीय रबी फसल को लेकर कृषि जागरूकता महा अभियान कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार को कला भवन में प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला को संबोधित करते आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि बिहार में 75 प्रतिशत से अधिक लोग कृषि तथा खेती […]
सरकार द्वारा किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए कृषि विश्वविद्यालय, कृषि पदाधिकारी, कृषि सलाहकार तथा आत्मा के माध्यम से किसानों को काफी जानकारी उपलब्ध करायी जाती है. उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति ठीक होने पर ही राज्य तथा देश समृद्ध हो सकता है. किसानों को मजबूत करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जो आगे जिला तथा प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों को किसानों के हित पर ध्यान देना चाहिए.
जल जीवन और हरियाली भी किसानों से ही जुड़ी है. तालाब, पोखर, झील, कुआं का निर्माण होने से जल संरक्षण के माध्यम से भू गर्भ जलस्तर को बढ़ावा मिलेगा. जिससे किसानों की पैदावार तथा उत्पादन में वृद्धि हो सकेगा. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए कृषि सलाहकार अपना सहयोग करें.
इस मौके पर संयुक्त निदेशक शस्य राम प्रबोध ठाकुर, परियोजना निदेशक आत्मा संतोष कुमार, अगुवानपुर कृषि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ उमेश कुमार, वरीय वैज्ञानिक डॉ केएम सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह, मधेपुरा के डीएओ रामविलास मिश्र, कृषि निदेशक रसायन सतीश कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा राजेश कुमार सिन्हा, उप निदेशक सूचना जनसंपर्क दिलीप कुमार देव, ई विमल पांडेय, जीविका डीपीएम अभिषेक कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते कहा कि रसायनिक खाद से पर्यावरण प्रदूषित होता है. किसान अधिक से अधिक जैविक तथा वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग करें.
कृषि पदाधिकारी 24 घंटे किसानो की समस्या का निराकरण करने को तैयार हैं. किसानों के लिए बीज, उर्वरक, पानी, बिजली अनुदान सभी समस्याओं के समाधान के लिए विभाग तत्पर है. मौके पर परामर्श डॉ मनोज सिंह, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार, प्रगतिशील किसान, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement