सत्तरकटैया : सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग के बरहसेर मुख्तार मंदिर के पास बुधवार को अॉटो पलटने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के बसबिट्टी निवासी भागो देवी पति विनोद राम व कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ घर से कारु ख़िरहरी स्थान पूजा करने गया था. वहां से उसी अॉटो से सवार होकर लगभग 15 आदमी के साथ वापस घर लौट रहा था.
Advertisement
मुख्तार मंदिर के पास ऑटो पलटा, महिला की मौत
सत्तरकटैया : सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग के बरहसेर मुख्तार मंदिर के पास बुधवार को अॉटो पलटने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के बसबिट्टी निवासी भागो देवी पति विनोद राम व कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ घर से कारु ख़िरहरी स्थान पूजा करने गया था. वहां से उसी […]
मुख्तार मंदिर के पास जैसे ही पहुंचा, अॉटो ओवरलोडिंग के कारण असंतुलित होकर सड़क किनारे जा गिरा. सड़क किनारे पानी लगा हुआ एक गड्ढ़ा था. महिला उसी पानी के गड्ढ़े में चली गयी और उसके ऊपर से अॉटो गिर पड़ा. अॉटो पर सवार अन्य लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. लेकिन महिला को निकालने में देर हो गयी.
बताया जाता है कि इसी पानी में दम घुटने से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. लेकिन ग्रामीण उसे पीएचसी पंचगछिया लाये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस ने अॉटो को कब्जे में ले लिया. वहीं चालक भागने में सफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement