23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अक्तूबर तक शत प्रतिशत स्वच्छता व शौचालय का कार्य करें सुनिश्चित

सहरसा : गांधी जयंती दो अक्तूबर तक जिले को ओडीएफ घोषित करने की कवायद तेज कर दी गयी है. उप विकास आयुक्त प्रखंडवार कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर ओडीएफ के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को विकास भवन सभागार में उप […]

सहरसा : गांधी जयंती दो अक्तूबर तक जिले को ओडीएफ घोषित करने की कवायद तेज कर दी गयी है. उप विकास आयुक्त प्रखंडवार कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर ओडीएफ के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को विकास भवन सभागार में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत महिषी प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गयी.

सभी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत नोडल पदाधिकारी को संबोधित करते डीडीसी ने कहा कि दो अक्तूबर तक सभी पंचायत शत प्रतिशत स्वच्छता एवं शौचालय का कार्य सुनिश्चित करें. साथ ही इसके उपयोग को भी सुनिश्चित करने का काम करें. जानकारी देते जिला कोर्डिनेटर सोनम कुमारी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सभी को अपना सिटीजन मोबाइल ऐप के माध्यम से सिटीजन फीडबैक की जानकारी देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए ग्रामीणों को भी जागरूक करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. बैठक में मुखिया शांति कुमारी चौधरी, प्रतिभा देवी, घुरण पासवान, विक्रम कुमार, रूपेश कुमार, श्यामानंद कुमार, रामानुज कुमार सिंह, नरेश कुमार यादव, जीविका के बीपीएम आदि मौजूद थे.
बीडीओ ने शौचालय निर्माण के प्रति किया जागरूक
नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत में शौचालय निर्माण को लेकर बीडीओ लोगों को लगातार जागरूक करने में लगे हुए हैं. बीडीओ विवेक रंजन ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर एवं मुरादपुर पंचायत में चौपाल लगाकर लोगों को शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक किया. जहां पंचायत के मुखिया सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एव समाज सेवी मौजूद थे.
बीडीओ ने लोगों को कहा कि जिला पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त के निर्देश के अनुसार हर घर में शौचालय निर्माण करवाना है, जो लोग शौचालय के निर्माण में लापरवाही करेंगे, निर्माण नहीं करवायेंगे, उनकाे सरकार की तरफ से मिलने वाला राशन केरोसिन बंद कर दिया जायेगा और सरकारी सुविधाएं भी उन्हें बंद कर दी जायेगी.
मौके पर बीडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण में जब तक स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधि की सहयोग नहीं मिले, तब तक स्वच्छता ग्राही के द्वारा जो शौचालय निर्माण के प्रति कार्य किया जा रहा है, उसे पूरा नहीं किया जा सकता है. इसलिए स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि को शौचालय निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. जागरूकता चौपाल में शाहपुर पंचायत की मुखिया गीता देवी, मुरादपुर पंचायत के मुखिया मनोज पासवान, धनिक लाल मुखिया, तेरो शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें